The Lallantop

दूसरी जाति में विवाह करने पर पूर्व विधायक ने बेटी की हत्या की सुपारी दी, पुलिस ने इलाज कर दिया!

20 लाख रुपये में हुआ था सौदा!

Advertisement
post-main-image
बिहार पुलिस, प्रतीकात्मक फोटो. (क्रेडिट: एएनआई)

बिहार के एक पूर्व विधायक को अपनी बेटी की हत्या की प्लानिंग करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा दूसरी जाति के व्यक्ति से शादी करने के चलते अपनी बेटी से खुश नहीं थे और उसकी हत्या के लिए उन्होंने सुपारी दी थी. इस मामले में चार और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पटना के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि विभाग ने उस हत्यारे को गिरफ्तार किया है, जिसने सुपारी ली थी. उन्होंने बताया कि सुरेंद्र शर्मा ने 'ऑनर किलिंग' के लिए 20 लाख रुपये कॉन्ट्रैक्ट किलर को दिए थे.

Advertisement

कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 

'1-2 जुलाई की दरमियानी रात को उनकी बेटी की हत्या करने की कोशिश की गई थी. श्रीकृष्णापुरी पुलिस थाने के करीब रहने वाली महिला ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी और उन्होंने बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चलाई और फिर निशाना चूकने पर मोटरसाइकिल से फरार हो गया.'

इसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए जांच शुरु की और पिछले हफ्ते शनिवार, 2 जुलाई को अभिषेक उर्फ छोटे सरकार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. ये व्यक्ति उस गैंग का मुखिया है, जो सुपारी लेकर हत्याएं करते हैं.

Advertisement
पूर्व विधायक का आपराधिक रिकॉर्ड

अभिषेक ने ही पुलिस को सुरेंद्र शर्मा के बारे में बताया और कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की हत्या की जिम्मेदारी दी थी.

शर्मा ने 1990 के दशक में अपने गृह जिले सारण के मढ़ौरा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. वैसे इनका किसी पार्टी से संबंध नहीं रहा है और वह निर्दलीय चुनाव जीते थे. पीटीआई के मुताबिक सुरेंद्र शर्मा का आपराधिक ट्रैक रिकॉर्ड भी रहा है.

हत्या, रंगदारी, अपहरण, फिरौती और डकैती जैसे मामलों में पूर्व विधायक का नाम सामने आया है. जनसत्ता के मुताबिक, हत्या के एक मामले में शर्मा को आजीवन कारावास की सजा मिली थी और लगभग 15 साल जेल में बिताने के बाद वह बाहर निकले थे.

पुलिस ने कहा कि अभिषेक और उसके सहयोगियों के पास से तीन देशी पिस्तौल, कई राउंड गोला बारूद और बिना नंबर प्लेट वाली एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

वीडियो: क्वांटम थिअरी की नींव रखने वाले सत्येंद्र नाथ बोस की कहानी

Advertisement