The Lallantop

बिहार सरकार ऐसी चीज की होम डिलीवरी करेगी जिसका किसी ने सोचा नहीं होगा

Bihar के डिप्टी सीएम और खान एवं भूतत्व मंत्री Vijay Kumar Sinha के मुताबिक़, बालू की ख़रीद-बिक्री के लिए ‘बालू मित्र पोर्टल’ बनाया गया है. ग्राहक, क़ीमत और गुणवत्ता की तुलना कर अपनी पसंद की बालू ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएंगे.

Advertisement
post-main-image
ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ग्राहक बालू ऑर्डर कर पाएंगे. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)
author-image
शशि भूषण कुमार

बिहार सरकार ने बालू माफिया से निपटने के लिए एक क़दम उठाया है. बालू की बिक्री की पारदर्शिता का हवाला देते हुए बिहार सरकार ने इसकी ख़रीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. बताया गया कि इसके ज़रिए बिहार में अब घर बैठे बालू और गिट्टी की ख़रीद की जा सकेगी. आर्डर प्लेस करने के बाद बालू की होम डिलीवरी भी की जाएगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े शशि भूषण की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के खनन विभाग ने जो मॉडल तैयार किया है, उसका मक़सद बालू की कीमतों को कंट्रोल करना और ग्राहकों को सही क़ीमत पर घर बैठे बालू और गिट्टी मुहैया कराना है. विभाग का कहना है कि अगर पारदर्शी तरीक़े से ऑनलाइन पोर्टल पर बालू और गिट्टी की बिक्री होगी, तो खनन माफियाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी. खान एवं भूतत्व विभाग ने इस पोर्टल का नाम ‘बालू मित्र’ रखा है.

ख़बर के मुताबिक़, बालू खरीद के इस नए सिस्टम को तैयार करने की ज़िम्मेदारी बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को दी गई है. टेंडर के ज़रिए ऑनलाइन पोर्टल और बालू की बिक्री के लिए कंपनियों का चयन किया जाएगा. बताया गया कि नया सिस्टम एक-दो महीने में काम कर सकता है. राज्य के डिप्टी सीएम और खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा का कहना है कि ‘बालू मित्र पोर्टल’ पर सभी बालू के घाटों का बंदोबस्त करने वाले और लाइसेंस हासिल कर चुके विक्रेता रजिस्टर्ड रहेंगे. ग्राहक क़ीमत और गुणवत्ता की तुलना कर अपनी पसंद की बालू ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें - बिहार में अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को रोका, तो SI को कुचल कर मार डाला!

इसके साथ ही, बालू की डिलीवरी करने वाले ट्रांसपोर्टर्स के लिए भी नियम बनाए गए हैं. डिलीवरी में जिन वाहनों का इस्तेमाल होगा, उनकी डिटेल और किराया भी प्रति किलोमीटर की दर से ऑनलाइन पोर्टल पर होगा. बताया गया कि ग्राहक तक बालू पहुंचने में कितना समय लगेगा, इसकी जानकारी होगी. साथ ही, ट्रांसपोर्ट के दौरान वाहनों के आने-जाने की मॉनिटरिंग GPS और वीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (VLTS) से होगी. ग्राहकों को ऑर्डर रिर्टन करने या कैंसिल करने की सुविधा भी मिलेगी. रिफंड का भी ऑप्शन होगा.

वीडियो: बालू और मौरंग की धंधे में क्यों मारे जा रहे ईमानदार अफसर!

Advertisement

Advertisement