The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jamui bihar sand mafia crime t...

बिहार में अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने रोका तो SI को कुचल कर मार डाला!

पुलिस को जानकारी मिली कि इलाके में अवैध रूप से बालू खनन हो रहा है. सूचना मिली थी कि मोहली टांड नदी से बालू माफिया अवैध रूप से बालू उठा रहे हैं. पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग लगाई. वहां एक बालू लदा ट्रैक्टर आया. पुलिस ने जब ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो उसने सब-इंस्पेक्टर और एक होमगार्ड को कुचल दिया.

Advertisement
jamui bihar sand mafia crime tractor crushes sub inspector prabhat ranjan
बालू माफिया ने सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
14 नवंबर 2023 (Updated: 14 नवंबर 2023, 15:15 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के जमुई में पुलिस चेकिंग के दौरान बालू से लदे एक ट्रैक्टर ने दो पुलिसवालों को कथित रूप से कुचल दिया. इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन की मौत हो गई है. वहीं एक होमगार्ड जवान राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. घायल जवान का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मामला बालू माफिया से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़े रोहित की एक रिपोर्ट के अनुसार, 14 नवंबर की सुबह 7 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि इलाके में अवैध रूप से बालू खनन हो रहा है. सूचना मिली थी कि मोहली टांड नदी से बालू माफिया अवैध रूप से बालू उठा रहे हैं. इसके बाद पुलिस गश्त पर निकल गई. पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग लगाई. तभी वहां बालू से लदा एक ट्रैक्टर आया. पुलिस ने जब ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने सब-इंस्पेक्टर को कुचल दिया. ट्रैक्टर दोनों पुलिसवाले को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां डाक्टर ने प्रभात रंजन को मृत घोषित कर दिया. होमगार्ड जवान राजेश कुमार की हालत बिगड़ने होने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: बिहार में नदी से बालू निकालने गए थे 25 ट्रक, अचानक बाढ़ आ गई, फिर क्या हुआ?

जमुई में बालू माफिया से जुड़ा ये कोई पहला मामला नहीं है. इसी साल अक्टूबर महीने में यहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया था. इस हमले में सदर थाना के थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिस जवान घायल हो गए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने 2 बालू माफिया समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल जुलाई में 12 बालू माफिया को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही 7 ट्रक और 1 ट्रैक्टर को जब्त किया गया था.

जमुई ही नहीं बल्कि बिहार के कई जिलों से बालू के अवैध खनन से जुड़े मामले आते रहे हैं. इससे पहले जुलाई महीने में नवादा जिले में एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने कथित रूप से सब-इंस्पेक्टर पर बालू लदा ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. और फिर मौके से फरार हो गया. 

यह भी पढ़ें: बिहार में बालू माफिया बेखौफ, अवैध खनन रोकने गए एसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया

वीडियो: दुनियादारी: भारत के पड़ोसी म्यांमार में सेना को बड़ा झटका, क्या मुल्क के टुकड़े हो जाएंगे?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement