The Lallantop

बिहार की इस फैक्ट्री में रोज बनती है 100 लीटर कच्ची शराब, पुलिसवाले भी पीते हैं, कैमरे पर खुलासा

500 रुपये में 7 लीटर शराब बेची जाती है.

Advertisement
post-main-image
बिहार में चल रही कच्ची शराब की फैक्ट्री (फोटो-आजतक)

बिहार में कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री (Bihar Liquor Factory) का खुलासा हुआ है. पता चला है कि वहां चल रही एक कच्ची शराब की फैक्ट्री में पुलिस वाले और कोर्ट-कचहरी से जुड़े लोग तक शराब पीने जाते हैं. छोटी सी फैक्ट्री में भी रोज करीब 100 लीटर तक की शराब कुछ घंटों में तैयार कर ली जाती है. शराबबंदी के बावजूद प्रशासन की नाक के नीचे कच्ची शराब की फैक्ट्री खुलेआम चल रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े मोहम्मद हिज्बुल्लाह की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के छपरा में जिला पुलिस अधीक्षक के दफ्तर से करीब पांच किलोमीटर दूर दियारा इलाके में कच्ची शराब की कई फैक्ट्री हैं. रिपोर्टर वहां कस्टमर बनकर पहुंचे और सारा सच सामने आ गया. रिपोर्टर के पहुंचते ही वहां के कर्मचारियों ने पूछा कि वो कोई कैमरा लेकर तो नहीं आए हैं. रिपोर्टर से कई सवाल जवाब भी किए गए और तब जाकर धीरे-धीरे उन्होंने सब बता दिया. छिपा कर ले गए कैमरे में सब कैद हो गया. 

क्या था नजारा? 

खुलेआम शराब तैयार की जा रही थी, भट्टी चल रही थी और प्लास्टिक की पन्नियों में कच्ची शराब को पैक किया जा रहा था. कच्ची शराब की फैक्ट्री में काम कर रहे खेसारी लाल यादव ने कच्ची शराब की पूरी रेट लिस्ट समझा दी. साथ ही गारंटी भी दी कि इस शराब से कोई खतरा नहीं है. खेसारी लाल यादव ने आजतक को बताया,

Advertisement

हम लिख कर दे सकते हैं कि पुलिस चौकीदार से लेकर बहुत बड़े-बड़े लोग, कोर्ट-कचहरी से जुड़े लोग यहां शराब पीने आते हैं.

कर्मचारी बताता है कि वो एक बार पकड़ा भी गया था लेकिन 20 दिनों बाद ही जुवेनाइल जेल से बाहर निकल आया. 

कितने में मिलती है? 

रिपोर्ट के मुताबिक, वहां 500 रुपये में 7 लीटर नकली शराब बेची जाती है. मतलब ये कि करीब 71 रुपए प्रति लीटर के दाम पर कच्ची शराब फैक्ट्री से सप्लाई की जाती है. वहां एक छोटी सी फैक्ट्री में भी रोजाना 100 लीटर तक की नकली शराब आसानी से तैयार की जाती है. वो भी कुछ घंटों में. पैकिंग के बाद शराब की डिलिवरी किसे होती है, इसकी जानकारी टॉप सीक्रेट रखी जाती है. यानी कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होती है. 

Advertisement

बता दें बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद अधिनियम, 2016 के तहत पूरे बिहार में शराबबंदी है. बिहार में शराब की बिक्री, शराब का उत्पादन और शराब का सेवन तीनों को ही अपराध की श्रेणी में रखा गया है. हाल ही में बिहार में जहरीली शराब से 70 से ज्यादा मौत हुई थी.

वीडियो: बिहार में शराब बंदी पर इस IPS की बात मानते तो सीएम नीतीश कुमार नहीं फंसते!

Advertisement