The Lallantop

बल्लेबाजों का खौफ इतना कि अंपायर ने पहना हेलमेट

क्रिस गेल, एरोन फिंच और ड्वेन ब्रावो बैटिंग करते. अंपायर ने कहा भईया हमको तो हेलमेट दे दो.

Advertisement
post-main-image
Source- Cricket.au
कल ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के एक मैच में अंपायर हेलमेट लगा के अंपायरिंग करने उतरे. वही हेलमेट जो ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाज लगाते हैं. अंपायर का नाम है गेरार्ड अबूड. हुआ क्या कि 1 दिसंबर को रणजी ट्राफी के एक मैच में एक अंपायर को लग गई चोट. तो अबूड खा गए खौफ. वैसे भी मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कोर्चर्स का जो मैच होना था. उसमें एरोन फिंच,क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो जैसे बल्लेबाज थे. जो बैटिंग नहीं करते गदा भांजते हैं. तो अंपायर ने हेलमेट पहनने में ही भलाई समझी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement