The Lallantop

विकी कौशल की भूतिया फिल्म, जिसका टीज़र बदन में झुरझुरी दौड़ा देगा

क्या हो, जब किसी भूतनी को इंसान से प्यार हो जाए.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'भूत' के तीन अलग-अलग सीन्स में विकी कौशल.
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने पिछले 40 सालों में सिर्फ एक हॉरर फिल्म बनाई. 2005 में आई 'काल'. और वो भी पिट गई. लेकिन करण जौहर हार नहीं माने. वो '14 साल' बाद फिर से इसी जॉनर की ओर लौटे हैं. फिल्म का नाम है 'भूत- दी हॉन्टेड शिप'. जून 2019 में अनाउंस किए जाने के बाद फिल्म का पहला टीज़र आया है. टीज़र तो किसी रेगुलर बॉलीवुड हॉरर फिल्म से कुछ खास अलग नहीं है. लेकिन क्या है, वो आप नीचे लगे वीडियो में देख सकते है:

इंडिया में हॉरर को मनी स्पिनर जॉनर में नहीं गिना जाता. इसलिए हमारे यहां भूतही फिल्में भी दोयम दर्जे की ही बनती रही हैं. 'स्त्री' के बाद हालात कुछ बदले हैं लेकिन बदलकर कितने बेहतर हुए हैं, ये आगे आने वाली फिल्मों से पता चलेगा. इसलिए अपन आने वाली 'भूत' नाम की इस हॉरर फिल्म के बारे में छोटी मगर मोटी बातें जानेंगे.
फिल्म की कहानी
'भूत' के पहले पोस्टर में विकी कौशल शिप की टूटी खिड़की से डर के मारे अपना मुंह फाड़े बाहर देख रहे हैं. उनकी हालत इतनी बुरी इसलिए है क्योंकि एक बड़े नाखूनों वाली महिला, जो शायद भूत है, उसका हाथ उनके चेहरे पर है. इससे दो चीज़ें साफ हो रही हैं, पहली ये भूत जो है वो कोई महिला. और दूसरी, करण जौहर एक्सपेरिमेंट करते हुए भी कितने स्टीरियोटिपिकल बने हुए हैं. बहरहाल, मुंबई में घटी एक असल घटना से प्रेरित इस फिल्म की कहानी कुछ बहुत साफ अब तक हो नहीं पाई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म एक शिप यानी पानी वाले जहाज के ऊपर घटती है. एक ऐसा जहाज जिसकी सेवा समाप्त हो चुकी है. इसलिए उसे डिस-मैंटल  (तोड़-फोड़कर उसके पुर्जे अलग करना) करने का काम किया जा रहा है. कई लेबर इस काम में लगे हुए हैं. इनमें से एक को ये पूरा माहौल किसी सुपरनैचुरल फिल्म जैसा लगता है और इतने में उसका सामना एक भूत से होता है.
फिल्म का पहला पोस्टर.
फिल्म का पहला पोस्टर.

कौन-कौन काम कर रहा है?
फिल्म में उस फिल्मी लेबर का रोल कर रहे हैं विकी कौशल. उनसे साथ भूमि पेडनेकर भी काम कर रही हैं. भूमि का रोल फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो बताया जा रहा है. इस बात की संभावनाएं भरपूर है कि भूमि ही फिल्म में भूतनी बनी हैं. और वही भूतनी विकी को दीवार पर उनकी तस्वीर बनाकर डरा रही है. अब विकी उसके क्रश हैं कि शिकार ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद पता चलेगा. इसके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा और श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर (शूट आउट एड वडाला) भी दिखाई देने वाले हैं.
शिप को डिस्मैंटल करता विकी का किरदार.
शिप को डिस-मैंटल करता विकी का किरदार.

फिल्म का नाम
2003 में राम गोपाल वर्मा ने भी 'भूत' नाम की फिल्म बनाई थी. इसे इंडिया में बनी कुछ कायदे की हॉरर फिल्मों में गिना जाता है. इसलिए काफी ऑब्वियस बात ये है कि इस टाइटल के राइट्स भी उन्हीं के पास थे. करण जौहर ने रामू से फिल्म का टाइटल इस्तेमाल करने की परमिशन मांगी. रामू ने 2012 में अपनी इसी फिल्म का सीक्वल 'भूत रिटर्न्स' नाम से बनाया था. किसी की चल रही फ्रैंचाइज़ी से उसका टाइटल मांगना ही बड़ी डिमांड है. लेकिन बकौल करण रामू ने उन्हें ये टाइटल बिना एक बार भी ना-नुकर किए दे दिया. इस बात से करण जौहर इतना चौंक गए हैं कि लगता है टाइड के अलगे ऐड में वही नज़र आएंगे.
राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भूत' का पोस्टर.
राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भूत' का पोस्टर.

कौन बना रहा है?
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है भानू प्रताप सिंह ने. भानू फिल्म स्कूल में शशांक खेतान के बैचमेट में थे. बाद में भानू ने शशांक की फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' पर उन्हें असिस्ट भी किया था. साथ ही हॉरर फिल्मों के बहुत शौकीन हैं. उन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी और शशांक को दिखाया. शशांक उन्हें करण जौहर से मिलाने ले गए. और अब इस फिल्म को वही डायरेक्ट कर रहे हैं.
कब आ रही है?
पिछले काफी समय से इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी. विकी ने 'उड़ी- द सर्जिकल स्ट्राइक' से फ्री होने के बाद इसी फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. इसलिए कुछ समय पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसे गुजरात के कुछ रिमोट इलाकों में शूट किया गया है. 'भूत' 21 फरवरी, 2020 को थिएटर्स में लगेगी.


वीडियो देखें: विकी कौशल बनेंगे उधम सिंह और शूजीत सरकार होंगे डायरेक्टर

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement