The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मेट्रो में मजदूर गया तो बाहर निकाल दिया? तस्वीर पर दावे आए तो अधिकारियों ने ये बताया

मेट्रो स्टेशन पर मजदूर को रोके जाने का मामला तूल पकड़ा, तो बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने 10 अप्रैल को अपना बयान जारी किया. कहा जैसी खबरें चल रही हैं, वैसा नहीं है.

post-main-image
बेंगलुरु मेट्रो की ओर से इस पूरे मामले पर सफाई दी गई है. (फोटो: X)

बेंगलुरु में एक मजदूर को कथित तौर पर उसके पहनावे के कारण मेट्रो पर चढ़ने से रोके जाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा किया कि उसके सामने एक मजदूर को मेट्रो स्टेशन पर रोका गया. उसकी शर्ट के ऊपर के दो बटन बंद करने को कहा गया. हालांकि, बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने सफाई दी है कि ये मामला उस व्यक्ति के पहनावे से जुड़ा नहीं है. BMRCL ने उस शख्स के ‘नशे में होने’ की बात कही है.  

सोशल मीडिया पर क्या आया?

घटना बेंगलुरु के डोड्डाकलासंद्रा मेट्रो स्टेशन की बताई जा रही है.  X पर @TotagiR नाम के यूजर ने 7 अप्रैल को एक GIF शेयर किया. यूजर ने BMRCL और बेंगलुरु दक्षिण सांसद तेजस्वी सूर्या को टैग करते हुए लिखा,

"मेरे सामने कपड़े/पोशाक से जुड़ी एक और घटना घटी. एक मजदूर को रोका गया और उसे शर्ट के ऊपर के दो बटन बंद करने को कहा गया. 

नम्मा मेट्रो ऐसी कबसे हो गई?”

ये भी पढ़ें- धोती पहने था बुजुर्ग, सिक्योरिटी ने मेट्रो के लायक न बताकर चढ़ने से रोक दिया, फिर आया वीडियो और...

लोग क्या बोले?

ये पोस्ट X पर शेयर किए जाने के बाद लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. शिव कुमार नाम के यूजर ने कॉमेंट किया,

"बेहद निंदनीय 

मेट्रो स्टाफ के खिलाफ एक्शन हो और 

यात्री को जीवन भर मेट्रो में फ्री यात्रा का पास दिया जाए."

दिपेश अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा,

“अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.”

रिंकी वर्मा नाम की यूजर ने लिखा,

"क्यों जो लोग अच्छे कपड़े पहन कर मेट्रो में ट्रैवल करते हैं, क्या वो कुछ एक्स्ट्रा पैसे देते हैं ?”

फारूक नाम के X यूजर ने पोस्ट पर लिखा,

“मेट्रो स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज किया जाना चाहिए. सार्वजनिक परिवहन सामान्य जनता के लिए हैं, न कि एलीट क्लास के लोगों के लिए आरक्षित है.”

बेंगलुरु मेट्रो ने क्या बताया?

BMRCL ने इस मामले पर 10 अप्रैल को अपना बयान जारी किया. बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का कहना है कि ये मामला संबंधित व्यक्ति के पहनावे से जुड़ा नहीं है. BMRCL की ओर से कहा गया कि 7 अप्रैल की शाम 7.34 बजे डोड्डाकलासंद्रा मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान कर्मचारियों को एक व्यक्ति से शराब की गंध आती हुई मिली थी. इसलिए उस व्यक्ति को पहले रोक दिया गया था.

BMRCL के मुताबिक उस व्यक्ति ने भी दिन में पहले शराब पीने की बात स्वीकार की थी. अन्य यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो कर्मी उस व्यक्ति की स्थिति का आकलन करने में जुट गए. BMRCL ने बताया कि बाद में उस व्यक्ति को अंदर जाने दिया गया था.

ये भी पढ़े- वैष्णो देवी से लौट रहे दंपती का ट्रेन में बच्चा खोया, 2 दिन बाद उसी ट्रेन में कोई छोड़ गया

वीडियो: PM मोदी दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स से गपशप पर क्या बोले?