
एक्टर अनिल और उदय (राइट).
ये दुखद हादसा सोमवार दोपहर हुआ. टिपागोंडानाहल्ली बांध से सटी झील में कन्नड़ फिल्म ‘मस्तीगुडी’ के एक स्टंट सीन को शूट किया जा रहा था. ये जगह राजधानी बेंगलुरु से करीब 35 किलो मीटर की दूरी पर है. फिल्म के हीरो दुनिया विजय और बाकी दो एक्टर्स को हेलिकॉप्टर से झील में छलांग लगानी थी. तीनों हेलिकॉप्टर से कूदे. स्टंट के दौरान विजय तो तैरकर किनारे पर आ गए. अफसोस राघव उदय और अनिल ऐसा नहीं कर पाए. ये फिल्म का क्लाइमैक्स सीन था. लेकिन हकीकी जिंदगी का क्लाइमैक्स किसको पता है. किसी ने सोचा भी नहीं था. अंत इतना दुखद होगा.

एक्टर दुनिया विजय.
दोनों एक्टर की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर हो गई है. सीनियर पुलिस अफसर चंद्रगु्प्त का कहना है कि एक्टर्स ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थीं. सिर्फ एक नाव थोड़ी दूर पर मौजूद थी, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके. खबर ये भी है कि शूटिंग से पहले क्रू ने किसी मोटर बोट, लाइफ जैकेट और एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं किया. स्टंट की रिहर्सल भी नहीं की.
शिवराज कुमार कन्नड़ फिल्मों के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने कहा, ये बेहद दुखद खबर है. हर जिंदगी बहुत इम्पोर्टेंट है. और ये हमारे लिए सोचने और फ़िक्र करने की बात है जो रियल स्टंट सीन के लिए जान को जोखिम में डाल देते हैं.उदय और अनिल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर थे और कुछ फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आ चुके थे. मस्तीगुड़ी में भी दोनों विलेन के रोल में थे. अनिल बॉडी बिल्डर और दुनिया विजय के करीबी भी थे. वह कई फिल्मों में विजय के साथ अदाकारी कर चुके थे. तीनों क्लाइमैक्स सीन में 50 फीट ऊंचाई से पानी में कूदे थे. जानकारी के मुताबिक डूबने वाले एक्टर ने शूटिंग से पहले घबराहट की बात कही थी. उन्होंने कहा था इतनी ऊंचाई से कभी कोई स्टंट नहीं किया.