The Lallantop

राशन कार्ड में 'दत्ता' को 'कुत्ता' लिखा तो भौंकने लगा बंदा, नाम सही करवाने के बाद ही माना

तीन बार नाम सही करने का आवेदन किया, लेकिन हर बार कुत्ता ही लिखकर आया.

Advertisement
post-main-image
गाड़ी के पीछे दौड़ता आदमी. (फोटो - सोशल)

'लगे रहो मुन्ना भाई' में मुन्ना का किरदार निभाने वाले संजय दत्त को गांधी जी दिखते थे. गांधी जी उन्हें जीवन जीने का सलीक़ा सिखाते थे. जब भी कोई दिक्कत आती है, तो गांधी जी मदद करते हैं. मुन्ना ने सोचा कि ये सर्विस अपने तक क्यों रखी जाए. तो उन्होंने रोडियो पर लोगों को समाधान बांटने शुरू कर दिए. कोई दरवाज़े पर थूके, तो रोज़ पूरी निष्ठा से उसकी पीक साफ़ करो. कोई पेंशन के काग़ज़ के बदले घूंस मांगे, तो कपड़े उतारकर उसकी असलियत दिखा दो. कोई अपने प्रिवलेज का ग़लत फ़ायदा उठाए, तो उससे कट लो. यानी, सत्याग्रह. गांधी जी का तरीक़ा.

Advertisement

ऐसा ही हुआ बंगाल में. एक व्यक्ति के राशन कार्ड पर उसके सरनेम में 'दत्ता' की जगह 'कुत्ता' लिख गया. एक नहीं, तीन बार. तो व्यक्ति अधिकारी के सामने असल में ‘कुत्ता’ बन गया.

इंडिया टुडे के सूर्याग्नि रॉय की रिपोर्ट के मुताबिक़, व्यक्ति का नाम श्रीकांति कुमार दत्ता है. वो बांकुरा जिले के बिकना के रहने वाले हैं. दुकानदार हैं. उनके राशन कार्ड में लिख के आया श्रीकांति कुमार कुत्ता. तो श्रीकांति ने BDO के सामने विरोध करने का एक अजब तरीक़ा निकाला. अधिकारी की गाड़ी के पीछे दौड़े और कुत्ते के माफ़िक हांफ़ रहे थे, भौंक रहे थे. इस घटना का एक वीडियो भी बनाया गया. वीडियो बहुत वायरल भी हुआ और अब उनके सही नाम से राशन कार्ड जारी कर दिया गया है. दत्ता ने बताया,

Advertisement

"मैंने तीन बार राशन कार्ड में नाम सुधार के लिए अपील की थी. तीन बार मेरा नाम श्रीकांत दत्ता की जगह श्रीकांत कुत्ता लिखा गया. मैं इससे मानसिक रूप से परेशान हो गया था.

कल मैं फिर से सुधार के लिए आवेदन करने गया और वहां के संयुक्त प्रखंड जिला पदाधिकारी (बीडीओ) को देखते ही उनके सामने कुत्ते की तरह हरकत करने लगा. उन्होंने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया और भाग गए. हम जैसे आम लोग कितनी बार काम छोड़-छोड़कर ये सब करते रहेंगे?"

दत्ता ने अपना नाम सही करने में मदद करने के लिए मीडिया को धन्यवाद किया है.

तिहाड़ जेल में मसाज कराते सत्येंद्र जैन के वीडियो वायरल, सफाई में AAP ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement