The Lallantop

बंगाल में इंसानी मांस खाने के लिए बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने बताया- 'आरोपी नरभक्षी हैं'

बीती 10 जनवरी की दोपहर को स्थानीय मेले के पास एक तालाब के किनारे एक शव मिला था. उसकी हत्या गला रेतकर की गई थी. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. लेकिन जब एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि उसने आरोपी को तालाब के पास शव धोते हुए देखा था तो लोग सन्न रह गए.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी की तस्वीर. (India Today)

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या नरभक्षण का मामला बनती दिख रही है. पुलिस ने साफ संकेत दिए हैं कि आरोपी को इंसानों का मांस खाने की आदत है. आशंका है कि इसीलिए उसने बुजुर्ग की हत्या की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बीती 10 जनवरी की दोपहर को स्थानीय मेले के पास एक तालाब के किनारे एक शव मिला था. उसकी हत्या गला रेतकर की गई थी. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. लेकिन जब एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि उसने आरोपी को तालाब के पास शव धोते हुए देखा था तो लोग सन्न रह गए. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. 

पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार का कुछ पता नहीं था. वो बेसहारा था, जो स्थानीय श्मशान घाट के पास रहता था. उसकी गर्दन और गले पर गंभीर वार कर हत्या की गई थी. फिर शव को पास के एक नल पर धोया गया और तालाब के किनारे के आसपास छिपा दिया गया. बाद में आरोपी किसी तरह लाश को अपने घर ले गया.

Advertisement

दिनहाटा के एसडीपीओ धीमान मित्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी ने शुरुआती बयान में स्वीकार किया है कि उसने हत्या मांस खाने के इरादे से की थी. उन्होंने कहा कि आरोपी से फिलहाल पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है. मित्रा ने बताया,

यह रिपोर्ट किया गया था कि कुसर हट के पास एक पानी की जगह पर एक अनजान लाश मिली थी. जांच के बाद पता चला कि जिस व्यक्ति को मारा गया था, वह एक अनजान व्यक्ति था जो यूजर हट के सोशन हट में रहता था. किसी अनजान व्यक्ति ने उसका गला और गर्दन काटकर उसे मार डाला था. सोर्स से जानकारी मिलने के बाद, हमें पता चला कि फिरदौस आलम नाम के एक व्यक्ति ने उसको मारा था. बिल्कुल एक साइकोपैथ की तरह. लोकल सोर्स से हमें पता चला कि उसने मुख्य रूप से उस व्यक्ति का मांस खाने के लिए उसे मारा था. यह नरभक्षण का एक दुर्लभ मामला है. हम इसकी पूरी तरह से जांच कर रहे हैं. और अगर कोई जानकारी सामने आती है, तो हम उसे बाद में शेयर करेंगे.

आरोपी की पहचान इलाके के थोरेइखाना गांव के रहने वाले फिरदौस आलम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आलम ने नशे की हालत में इस वारदात को अंजाम दिया. उसके बयान और चश्मदीदों की जानकारी के आधार पर पुलिस का कहना है कि बाद में वह शव को अपने घर ले गया था, जहां उसने उसे साफ किया. उसका इरादा मृतक का मांस खाने का था.

Advertisement

पुलिस ने यह भी बताया कि श्मशान घाट के पास रहने वाला यह बेसहारा व्यक्ति आरोपी के लिए आसान निशाना था. फिरदौस आलम को रविवार रात गिरफ्तार किया गया और सोमवार को उसे दिनहाटा उप-मंडलीय अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

वीडियो: मेरठ में हुए हत्या और अपहरण पर चंद्रशेखर ने क्या कह दिया?

Advertisement