The Lallantop

धोनी ने ली अश्विन की फिरकी, 'तेरी हिंदी बहुत अच्छी है'

यार कितना सई लगता है ना. अपने फेवरेट क्रिकेटर के कुछ कैजुअल मूमेंट्स देखने को मिल जाएं तो. लो देख लो फिर.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
यार कितना सई लगता है ना. अपने फेवरेट क्रिकेटर के कुछ कैजुअल मूमेंट्स देखने को मिल जाएं तो. अपना धोनी किस प्लेयर से 'तू' करके बात करता होगा. विराट-शिराट आपस में कैसे चुटकुले सुनाते होंगे. हमारे पास है दो वीडियो हैं छोटे-छोटे 'बिहाइंड द सींस' वाले. धोनी, विराट कोहली और अश्विन एक ऐड शूट कर रहे थे. इसी शूट के दौरान डायलॉग-शायलॉग बोलते हुए इनसे वो गलतियां हुईं, जो कैमरा फेस करते हुए हर किसी से हो जाती हैं. बस वही वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं.

1

तेरी हिंदी बहुत अच्छी है यार

इस वाले में धोनी-विराट मिल के अश्विन की हिंदी की मौज ले रहे हैं. https://www.youtube.com/watch?v=6ImVuaXRMgA

2

भाई डायलॉग भूल गया

और अश्विन डायलॉग भूले तो धोनी ने पकड़ लिया. और लगा जोरदार ठहाका. https://www.youtube.com/watch?v=uc3IkUaoiTM अभी ये ऐड रिलीज नहीं हुआ है. जब होगा तो और मजा आएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement