साल भर के लिए इंडियन क्रिकेट का टाइम टेबल आ गया है
पहली बार दलीप ट्रॉफी फ्लड लाइट में खेली जानी है, और सुनो इस बार गेंद पिंक-पिंक होगी.
Advertisement

फोटो - thelallantop
मुंबई में मंत्रणा भई और क्रिकेट खेल के कर्ता-धर्ताओं ने साल दो हजार सोलह से लैके दो हजार सत्रह का टाइम टेबुल टांच दिया है. अब के बरस और अब के सीजन राजकोट, विजाग, धर्मशाला, रांची और इंदौर पहलौठी टेस्ट मैच होस्ट करेंगे. हम इस साल अपने यहां तेरह टेस्ट, आठ वन डे और तीन टी-20 खेलाएंगे. इंटरनेशनल वाले. होम सीजन शुरू होगा तो तीन टेस्ट मैच और पांच वन डे होंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ. तीन टेस्ट मैच इंदौर, कानपुर और कोलकाता में होने हैं. इनके खिलाफ जो एकदिन्नी मैच होंगें वो धर्मशाला, दिल्ली, मोहाली रांची और विजाग में होंगे. फिर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट तीन वनडे और तीन टी-20 भी होंगे. टेस्ट होने हैं, मोहाली, राजकोट, मुंबई, विजाग और चेन्नई में. एकदिन्ना मैच होंगे पुणे, कटक और कोलकाता में. टी-20 बेंगलुरु, नागपुर और कानपुर में होंगे. अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया भी रंगबाजी करने आएगी. 4 टेस्ट मैच होंगे. बेंगलुरु में फिर धर्मशाला में फिर रांची में फिर पुणे में. इस सब के बाद फिर बांग्लादेश से भी एक टेस्ट है. वो हैदराबाद में होगा. सितंबर से घरेलू वाली सीरीज भी चालू होंगी. पहली बार ऐसा होगा कि दलीप ट्रॉफी गुलाबी गेंद से खेली जाएगी, इस बार नेचुरल नहीं फ्लड वाली लाइट में. रणजी, विजय हजारे, मुस्ताक अली , देवधर, ईरानी होनी हैं, महिलाओं के मैच होंगें, कुल जमा 918 मैच होंगे. अलग-अलग एज ग्रुप मिलाकर 1882 'प्लेइंग डेज' होंगे. ये सब होगा सितंबर 2016 से मार्च 2017 के बीच.
Advertisement
Advertisement
Advertisement