The Lallantop

ऐतिहासिक बागपत युद्ध के 2 साल पूरे, अब ऐसे दिखते हैं 'चाट वाले चच्चा'!

Battle of Baghpat: इसलिए कटवा लिए बाल.

post-main-image
2 साल पर याद कर रहे लोग

तारीखों को याद करने का अपना अलग तरीका होता है. कोई बर्थडे के तौर पर तो कोई ऐनिवर्सरी के तौर तारीखें याद कर लेता है. कई बार तारीखें कुछ ऐसे कारणों से यादगार बन जाती हैं जिन्हें लोग ताउम्र नहीं भूल पाते. आपको शायद याद ना हो लेकिन इतिहास में आज ही के दिन एक ऐसा युद्ध (Baghpat Chaat Yudh) लड़ा गया था जिसमें ना कोई हारा और ना कोई जीता. बस लोगों का मनोरंजन हुआ था. घबराइए नहीं, सवाल सरकारी नौकरी के एग्जाम में नहीं पूछा जाएगा. 

ये युद्ध दो चाटवालों के बीच लड़ा गया था. दोनों तरफ से 5-6 लोगों ने मिलकर एक-दूसरे को ऐसा मारा कि लोगों की हंसी छूट गई. चार साल पहले यानी कि 22 फरवरी 2021 को बागपत का ‘चाट यु्द्ध’ (Baghpat Chat Fight Video Viral) लड़ा गया था. वैसे तो इस युद्ध में कई लड़ाके शामिल थे लेकिन सोशल मीडिया पर ‘आइंसटीन चाचा’ वायरल हुए. ग्राहक बुलाने को लेकर आसपास के दो दुकानदारों में ऐसा युद्ध छिड़ा कि दोनों के बीच लाठी-डंडे समेत सरिए तक चल गए. पहले आप भी ये वीडियो देखिए...

जब इस लड़ाई के दो साल पूरे हुए थे, तो लोगों ने इसे अपने-अपने तरीके से इसे याद किया था. आप भी देखिए... 

अब परेशान होकर हेयरकट तक करवा लिया.

यूं हुई लड़ाई की शुरुआत
बागपत (उत्तर प्रदेश) के बड़ौत शहर में दो चाट की दुकानें थीं. दोनों दुकान वालों के बीच ग्राहकों को बुलाने की बात पर कहासुनी हुई. कुछ ही मिनटों में ये कहासुनी लाठी-डंडों तक आ गई. बाजार रणभूमि में बदल गया और सबके सामने ऐसी जंग छिड़ी कि जिसे मौका मिला, उसने बहती गंगा में हाथ धो लिया. इस लड़ाई में कुछ लोगों को चोटें आई थीं. बाद में पुलिस ने सबको थाने बुलाकर मामला सुलझा दिया था. हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद झगड़े में मुख्य किरदार निभाने वाले हरेंद्र रातों रात चर्चा का विषय बन गए थे. आप इस दिन को कैसे याद करना चाहेंगे? हमें कॉमेंट करके बता दीजिए.

वीडियो: सोशल लिस्ट: जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में 26/11 और आतंकवाद पर खरी-खरी सुनाई, लोग लहालोट