The Lallantop

खतना में गलत नस काटने से 45 दिन के बच्चे की मौत, बार्बर के खिलाफ मामला दर्ज

UP News: ये घटना Bareilly के फतेहगंज पूर्वी इलाक़े की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ गड़बड़ होने का एहसास होने पर बार्बर बिना खाना खाए और परिवार को बताए बगैर कार्यक्रम से ग़ायब हो गया.

post-main-image
पुलिस आरोपी बार्बर की खोज में जुटी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली ज़िले में खतना के बाद बहुत ज़्यादा ख़ून बहने से एक 45 दिन के बच्चे की मौत हो गई (Child dies to excessive bleeding after circumcision). पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बार्बर ने कथित तौर पर खतना करते समय ग़लत नस काट दी थी, इसी कारण ये मौत हुई है. आरोपी बार्बर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.

घटना फतेहगंज पूर्वी इलाक़े के शिवपुरी राधौली गांव की है. यहां मोहम्मद वाजिद नाम के व्यक्ति ने अपने बेटे मोहम्मद शिफान के खतने के लिए एक कार्यक्रम रखा था. बरेली दक्षिण के ASP मानुष पारीक ने बताया कि परिवार ने 11 अगस्त की सुबह क़रीब 10 बजे कबीर नाम के बार्बर से लड़के का खतना करवाया. इसी दौरान उसने कथित तौर पर ग़लत नस काट दी, जिससे बहुत ज़्यादा ख़ून बहने लगा. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ गड़बड़ होने का एहसास होने पर कबीर बिना खाना खाए और परिवार को बताए बगैर कार्यक्रम से ग़ायब हो गया.

परिवार के लोग मेहमानों की खातिरदारी में व्यस्त थे. जब तक उन्हें स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ, तब तक बच्चे की हालत बिगड़ गई. रात क़रीब 8 बजे ज़्यादा ख़ून बहने से बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद बच्चे के परिवार वाले आरोपी बार्बर के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचे. फतेहगंज पूर्वी थाने में कबीर के ख़िलाफ़ ग़ैर इरादतन हत्या के तहत FIR दर्ज की गई है. मृतक के पिता मोहम्मद वाजिद ने बताया,

कबीर मेरे बेटे की मौत के लिए ज़िम्मेदार है. हमने उसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

एक पुलिस अफ़सर ने बताया कि बच्चे के शव का पोस्ट मॉर्टम 12 अगस्त को किया गया. आरोपी की गिरफ़्तारी की कोशिश की जा रही है. उसे जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: प्रिंसिपल को फिर नियुक्ति मिलने पर विरोध बढ़ा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या सामने आया?

खतना ज़रूरी, लेकिन डॉक्टर से कराएं

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, बरेली की दरगाह आला हजरत से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि मुस्लिम समुदाय में खतना ज़रूरी है, लेकिन इसमें सावधानी भी बरतनी चाहिए. खतना बार्बर से नहीं, बल्कि डॉक्टर के पास जाकर कराना चाहिए. सभी शहरों में सर्जन हैं, जो पूरी सावधानी के साथ ये करते हैं.

वीडियो: पुराना बकाया होने पर सैलून वाले ने बाल काटने से इंकार कर दिया था, ग्राहक ने गोली मार दी