The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: Influencer Misha Agrawal के परिवार ने बताई मौत की वजह, फॉलोवर्स कम होने से थीं परेशान

Misha Agrawal की खबर सुन लोगों को इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ.

सोशल लिस्ट में आज बात मिशा अग्रवाल की. कॉन्टेंट क्रिएटर मिशा अग्रवाल की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया. इसके बाद मिशा के इंस्टाग्राम से उनकी बहन ने जानकारी दी. बताया कि कम होते फॉलोवर्स की वजह से मिशा डिप्रेशन में थीं. लोग इस बात पर भरोसा करने के लिए तैयार ही नहीं थे.