The Lallantop

UP: 5 स्टार होटल की छत पर हुआ झगड़ा, व्यापारी के बेटे को नीचे धक्का दे दिया, Video में सब दिखा

UP के Bareilly की ये घटना है. CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें देखा जा सकता है कि पीडित पहले एक शख्स के पैर छूता है, लेकिन देखते ही देखते मामला अलग रुख ले लेता है.

Advertisement
post-main-image
वायरल CCTV वीडियो का स्क्रीनशॉट (Image: X)

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly, UP) में एक पारिवारिक समारोह के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है. जहां पांच सितारा होटल की छत से एक शख्स को धक्का दे दिया गया (Man pushed off the hotel roof). घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जो वायरल है (viral cctv video). जिसमें दोनों पक्षों के विवाद को देखा जा सकता है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बरेली के एक पांच सितारा होटल की पार्किंग की छत पर दो लोगों के बीच बहस हो गई. जिसमें एक व्यापारी के बेटे को छत से नीचे धक्का दे दिया गया. घायल हुए शख्स का नाम सार्थक अग्रवाल बताया जा रहा है. जो एक केमिकल सप्लाई कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट संजय अग्रवाल के बेटे हैं.

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि घटना रविवार, 21 अप्रैल रात करीब 2:40 की है. NDTV की खबर के मुताबिक सार्थक अग्रवाल का एक शख्स, रिदम अरोड़ा के साथ झगड़ा हुआ था. जिसके बाद रिदम ने अपने व्यापारी पिता संजीव अरोड़ा को घटनास्थल पर बुलाया.

Advertisement

वीडियो में सार्थक आरोपी के पैर छूते देखे जा सकते हैं. लेकिन उसके तुरंत बाद आरोपी शख्स सार्थक को थप्पड़ मारने लगता है. और कुछ ही देर में छत से धक्का देता दिखता है. आरोप है कि शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया गया था.

जिसके बाद आसपास के लोग सार्थक को अस्पताल ले गए. उनकी हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि उन्हें सीने और सिर पर चोट आई है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: लड़की के मुंह में मिर्च पाउडर भरकर Fevikwik से चिपकाया था, आज घर पर बुलडोज़र चल गया 

NDTV की खबर के मुताबिक सार्थक अग्रवाल के पिता संजय अग्रवाल ने बताया कि उनका आरोपियों के साथ कोई संबंध नहीं है. ये भी कहा कि न वो और न ही उनके बेटे को उन लोगों के बारे में जानकारी है कि वो कौन लोग थे.

FIR में कहा गया है कि आरोपी नशे में थे. और बिना किसी उकसावे के घटना को अंजाम दिया गया. घटना में मारपीट और गंभीर क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement