The Lallantop

एक्ट्रेस को पुलिस ने थाने बुलाया, वजह भद्दी तस्वीरें!

पुलिस का तर्क- ये सामाजिक नियमों के खिलाफ. बच्चे बिगड़ेंगे.

Advertisement
post-main-image
बांग्लादेश की सोशल मीडिया स्टार सनाई की तस्वीरों पर वहां बवाल मचा है.(फोटोज- सनाई फेसबुक पेज)
सोशल मीडिया का जमाना है. पर ये जमाना सिर्फ भारत में तो चल नहीं रहा. सब जगह चल रहा. इस सब में हमारा पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश भी आता है. यहां एक सोशल मीडिया स्टार हैं सनाई महबूब. उन्हें बांग्लादेश पुलिस ने थाने में बुला लिया. क्यों. वो इसलिए क्योंकि पुलिस को सनाई की सोशल मीडिया पर डाली गईं फोटोज से आपत्ति थी. ये कोई न्यूड फोटोज नहीं थीं. पर इससे वहां के मुस्लिम कट्टरपंथियों को दिक्कत हो गई. उन्होंने इसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया.
सनाई 21 साल की एक एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर डाली गईं अपनी कथित तौर पर भद्दी तस्वीरों के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. सबसे ज्यादा चर्चा या कहिए विवादों में सनाई आईं पिछले साल. जब उन्होंने बताया कि वो ब्रीस्ट इंप्लांट करवा चुकी हैं. इस खबर से तो बांग्लादेश में हड़कंप ही मच गया. माना जाता है कि बांग्लादेश एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ये ऐसा पहला केस था.
फेसबुक पर भी हैं सनाई.
फेसबुक पर भी हैं सनाई.

अब अपनी तस्वीरों के लिए उन्हें ढाका पुलिस स्टेशन में बुलाया गया. वहां उनसे उन तस्वीरों को हटाने को कहा गया. ढाका के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया -
सनाई की काउंसलिंग की गई और वल्गर कंटेंट को हटाने को कहा गया. हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की कद्र करते हैं. मगर सनाई की तस्वीरों से लोग नाराज थे. उसकी तस्वीरें बांग्लादेश के पॉर्नोग्राफी नियमों के खिलाफ थीं. ये हमारे समाज और बच्चों के लिए बुरी हैं.
हालांकि सनाई का मानना है कि उनकी तस्वीरें कहीं से भी वल्गर या भद्दी नहीं हैं. वो बोलीं - ये मेरे मॉडलिंग करियर और मेरी आजादी का हिस्सा है. मेरी कुछ तस्वीरों की आलोचना हुई क्योंकि वो कथित तौर पर 18 प्लस थीं. जबकि ऐसा नहीं है. मेरे पोस्ट्स को गलत तरीके से लिया गया. उनका मकसद सामाजिक नियमों को नुकसान पहुंचाना या किसी को भड़काना नहीं था.


लल्लनटॉप वीडियो देखें-

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement