The Lallantop

बांग्लादेश से जिंदा लौटे भारतीयों ने सुनाई दास्तान, कैसे होटल में लगी आग ने ली 25 लोगों की जान

Bangladesh News Update: राजधानी ढाका समेते पूरे बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाइयों पर हमले की ख़बरें आ रही हैं. इस बीच प्रधानमंत्री Narendra Modi ने बांग्लादेश के नए PM Muhammad Yunus को बधाई देने के लिए फोन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया.

Advertisement
post-main-image
होटल अवामी लीग के महासचिव शाहीन चकलादार का है (फोटो- X)

बांग्लादेश के एक फाइव स्टार होटल में भीड़ के आग लगाने की वजह से 25 लोगों की झुलसकर मौत की खबर सामने आई थी (Bangladesh Hotel Fire Indian Survivor). घटना के वक्त उस होटल में कुछ भारतीय भी मौजूद थे. असम के रहने वाले रजिउल भी वहां थे. वो बताते हैं कि उनके भाई ने होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी. जिस वजह से उसका एक पैर टूट गया. वो दोनों किसी तरह भारत जान बचाकर भारत लौट आए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रजिउल बिजनेस के काम से बांग्लादेश गए थे और राजनीतिक बवाल के बीच हिंसा में फंस गए. 5 अगस्त की रात को भीड़ ने होटल में आग लगा दी. रजिउल बोले,

हादसे के वक्त में होटल में था. साथ में मेरा भाई भी था. आग लगी तो घबराकर मेरा भाई चौथी मंजिल से कूद गया. उसका पैर टूट गया है.

Advertisement

रजिउल और उनके भाई उन 65 लोगों में से हैं जो हाल ही में बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के बनगांव पहुंचे हैं. 

असम के ही रहने वाले शाहिद अर्जित भी घटना वाले दिन उसी होटल में रुके हुए थे. उन्होंने बताया,

होटल में आग लगाई गई. उस वक्त मैं अपने कमरे में था. मुझे खिड़की से धुंआ निकलता हुआ दिखा. लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद रहे थे. मैं और मेरा भाई तीसरी मंजिल से कूद गए. हमें घायल हालत में एक लोकल अस्पताल में ले जाया गया. मेरे दोनों पैर टूट गए हैं. अब इलाज के लिए हम कोलकाता जा रहे हैं. 

Advertisement

बता दें, आग वाली घटना 5 अगस्त की रात की है. भीड़ ने जोशोर जिले में जाबिर इंटरनेशनल होटल में आग लगा दी. ये होटल अवामी लीग के महासचिव शाहीन चकलादार का है. मीडिया रिपोर्ट से संकेत मिला है कि अवामी लीग शासन का विरोध करने वाली भीड़ ने होटल के ग्राउंड फ्लोर में आग लगाई थी. वही आग तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई.

बांग्लादेश के नए PM से क्या बोले मोदी ?

8 अगस्त को नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनुस को शुभकामनाएं दीं और साथ ही उनसे हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया. PM मोदी ने पोस्ट में लिखा,

प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को उनकी नई जिम्मेदारियां संभालने पर मेरी शुभकामनाएं. हम हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सामान्य स्थिति में शीघ्र वापसी की उम्मीद करते हैं.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में अभिनेता शांतो खान और उनके पिता को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

PM मोदी ने कहा कि भारत शांति, सुरक्षा और विकास के लिए दोनों देश के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

वीडियो: क्या बांग्लादेश में पैदा हुए हालात के बाद भारत के कपड़ा उद्योग को लाभ हो सकता है?

Advertisement