बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार, 24 दिसंबर की शाम एक बम धमाका हुआ. बताया गया कि मोगबाजार में एक फ्लाईओवर से 'मुक्तिजोधा संसद' के सेंट्रल कमांड के पास बम फेंका गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी पहचान 21 साल के सियाम के तौर पर हुई है. हमले में एक व्यक्ति की मौत होने पर 'मुक्तिजोधा संसद' के बाहर भीड़ जमा हो गई.
क्रिसमस से पहले बांग्लादेश के ढाका में चर्च काउंसिल के पास धमाका, एक शख्स की मौत
Dhaka के मोगबाजार फ्लाईओवर से एक कॉकटेल बम फेंका गया, जो नीचे सड़क पर गिरा. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. बांग्लादेश की Jamaat-e-Islami ने इस हमले की निंदा की है.


पुलिस के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने शाम करीब 6:40 बजे मोगबाजार फ्लाईओवर से एक कॉकटेल बम फेंका, जो नीचे सड़क पर गिरा. माना जा रहा है कि यह देसी बम सियाम के सिर पर लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
इंडिया टुडे से जुड़े आशुतोष मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक रमना डिवीजन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर मसूद आलम ने जागो न्यूज को बताया, "फ्लाईओवर से एक शक्तिशाली कॉकटेल बम फेंका गया था. विस्फोटक लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई."
सड़क किनारे चाय की दुकान चलाने वाले फारूक मौके पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सियाम उनके पास चाय पीने आए थे. उन्होंने कहा,
"मैं कप धोने की तैयारी कर रहा था. उसी समय अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. फिर मैंने देखा कि सियाम जमीन पर गिर गए थे. उनके सिर से खून निकल रहा था. दिमाग चारों ओर बिखरा हुआ था."
सियाम मोगबाजार इलाके में जाहिद कार डेकोरेशन नाम की ऑटोमोबाइल एसेसरीज की दुकान में काम करते थे. पुलिस ने बताया कि घटना के समय वे पास की दुकान से स्नैक्स खरीदने गए थे. जांच एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया है. एजेंसियां हमलावरों की पहचान करने और हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.
बांग्लादेश की जमात-ए-इस्लामी के अमीर (अध्यक्ष) डॉ. शफीकुर रहमान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा,
"मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें आज शाम राजधानी में मोगबाजार फ्लाईओवर से फेंके गए कॉकटेल बम के धमाके में सैफुल नाम के एक युवक की मौत हो गई.
मैं सैफुल की आत्मा की शांति के लिए दुआ करता हूं. अल्लाह ताला उन्हें उनके दुखी परिवार को सब्र करने की पूरी ताकत दे.
शहीद शरीफ उस्मान बिन हादी के हत्यारों को गिरफ्तार करने में नाकाम रहने की कीमत मासूम सैफुल को चुकानी पड़ी. एक शरारती ग्रुप देश को अस्थिर करने के लिए छिपकर हमले कर रहा है.
प्रशासन को पूरी लगन से अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और जनता को भी इसका विरोध करना चाहिए."

घटना के वीडियो को देखकर लगता है कि धमाका 'मुक्तिजोधा संसद' के पास हुआ. यहां 'जातीय चर्च परिषद बांग्लादेश' का कार्यालय भी नजर आ रहा है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बांग्लादेश में हिंदू की लिंचिंग के बाद दिल्ली में प्रोटेस्ट, प्रदर्शनकारियों ने क्या मांग की?



















.webp)


