मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रोसीना खान ने क्रिकेटर के खिलाफ उषा के आरोपों को स्वीकार कर लिया है और मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. उषा के वकील रेजाउल करीम दुलाल ने आरोप लगाया कि मोसादिक लंबे समय से अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. वो 10 लाख टका (माने करीब 8.50 लाख रुपये) के दहेज की मांग कर रहा था. इसे न दे पाने पर मोसादिक ने अपनी पत्नी को 15 अगस्त को घर से बाहर निकाल दिया था.

मोसादिक ने 6 साल पहले की थी शादी.(सोर्स- बीडी न्यूज 24)
मोसादिक की तरफ से इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि उनके भाई मोसाबिर हुसैन मून ने जरूर दोनों के बीच मतभेद की बात स्वीकारी है. मोसाबिर ने दावा किया कि मोसादिक ने 15 अगस्त को तलाकनामा भेजा था, लेकिन उसने शादी के दस्तावेजों में लिखे पैसे से अधिक पैसा मांगा. ज्यादा पैसा न देने पर उषा ने यह गलत आरोप लगाए और मामला दर्ज करा दिया.
'टीम में आने के बाद बदला मोसादिक'
उधर, उषा के बड़े भाई का कहना है कि मोसादिक और उनकी बहन के बीच पहले सब ठीक था. फिर मोसादिक बांग्लादेश टीम में सेलेक्ट हो गए. इसके बाद उनके पास काफी पैसा आ गया. लोग उन्हें जानने लगे. इसके चलते उसका बर्ताव बदल गया. उसने घर में बैठ कर दोस्तों के साथ अय्याशी करना शुरू कर दिया. अन्य महिलाओं के साथ उसके संबंध हो गए. उषा ने इसका विरोध किया तो वो उससे दूर हो गया. खैर, मोसादिक पर लगे ये आरोप उनके करियर के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. अगर ये आरोप सही निकले तो वह आने वाले एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
शाहिद अफरीदी को 'बूम-बूम' वाला नाम किस भारतीय खिलाड़ी ने दिया था?
T20 क्रिकेट का सबसे भौकाली बॉलिंग स्पेल: 4 ओवर, 3 मेडन, 1 रन और 2 विकेट