'बेबी शार्क' गाने ने मशहूर गाने 'डेस्पासीटो' को पीछे छोड़ दिया है.
बेबी शार्क डू डू डू डु डु बेबी शार्क ...मॉमी शार्क डू डू डु डु मॉमी शार्क...
अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा (4 साल से कम) है और यूट्यूब देखने की सुविधा है, तो यह धुन आपने जरूर सुनी होगी. शायद ही मोबाइल जेनरेशन का कोई बच्चा हो, जो इस गाने को सुनने से रह गया हो. इस गाने का आलम यह है कि अब यह दुनिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो बन चुका है. आइए जानते हैं इस निहायत ही क्यूट से वीडियो के बारे में.
कितने लोगों ने देखा है यह वीडियो बच्चों का गाना 'बेबी शार्क' सोमवार, 2 नवंबर को दुनिया में सबसे अधिक देखा जाने वाला यूट्यूब वीडियो बन गया. यूट्यूब पर अब तक 7 बिलियन यानी 700 करोड़ से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. बता दें कि पूरी दुनिया में 7 अरब 80 करोड़ लोग ही हैं. इस गाने को दुनियाभर में माता-पिता के साथ टीचर्स भी एक राइम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. चार साल से कम उम्र के बच्चों में इस गाने के रंग-बिरंगे कार्टून और धुन का काफी क्रेज देखा गया है.
कहां बना था ये गाना असल में यह गाना दक्षिण कोरिया में बना था और ओरिजनल गाना कोरियन भाषा में ही है. लेकिन जब से यह अंग्रेजी में डब होकर यूट्यूब पर आया, इसने तहलका मचा दिया. दुनियाभर में यह गाना वायरल सेंसेशन बन चुका है. लोगों को इसका म्यूजिक और कलरफुल वीडियो काफी पसंद आ रहा है. अब इस गाने ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
कब अपलोड हुआ था 'बेबी शार्क' 'बेबी शार्क डांस' सॉन्ग को यूट्यूब पर जून, 2016 में अपलोड किया गया था. दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की कंपनी पिंकफॉन्ग ने अमेरिकी कैम्प फायर गाने का एक रीमिक्स तैयार किया. इस गाने को मजाक-मजाक में ही बनाया गया था, लेकिन यह लोगों को इतना पसंद आया कि जनवरी, 2019 में दुनिया के टॉप गानों की लिस्ट बिलबोर्ड हॉट 100 (Billboard hot 100) की लिस्ट में 32 वें नंबर पर पहुंच गया.
इससे पहले किस गाने के नाम था रिकॉर्ड इससे पहले स्पेनिश सिंगर लुइस फोंसी और अमेरिकी हिप-हॉप स्टार डैडी यैंकी के गाने 'डेस्पासिटो' के नाम सबसे ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड दर्ज था. इसे भी तकरीबन 700 करोड़ बार देखा जा चुका है.
कोरिया के गाने पहले भी मचा चुके हैं धूम यूट्यूब पर सबसे अधिक बार देखे गए गानों में पिछले चार ट्रैक में से दो दक्षिण कोरियाई हैं. रैपर साई (PSY) का सुपरहिट सॉन्ग 'गंगनम स्टाइल' (Gangnam style) तीन साल से ज्यादा वक्त तक यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो बना रहा. इस गाने को विज़ खलीफा (Wiz Khalifa) के 'सी यू अगेन' (See You Again) ने पछाड़ा था.
कोरिया से 'बेबी शार्क' पहुंचा अमेरिका गाने की पॉपुलैरिटी कुछ ऐसी बढ़ी कि यह फिर से अमेरिकी लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा. अमेरिका में वाशिंगटन नेशनल की बेसबॉल टीम ने इस गाने को अपना एंथम बना लिया. 2019 की वर्ल्ड सीरीज जीतने के बाद व्हाइट हाउस में हुए कार्यक्रम में भी इस गाने को बजाया गया. कोरोना वायरस में बच्चों को साफ-सफाई का महत्व सिखाने के लिए भी इस गाने का इस्तेमाल हुआ. इस गाने का 'वॉश यॉर हैंड्स' वर्जन भी तैयार किया गया.
कौन है भारत का सबसे ज्यादा देखा गया यूट्यूब सॉन्ग जहां तक भारत की बात है, यहां भी बच्चों के राइम्स ने ही धूम मचा रखी है. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया भारतीय वीडियो Phonics Song with Two Words है. इसमें बच्चों को अंग्रेजी सिखाई जा रही है. इसे तीन बिलियन यानी 300 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. इसे चू-चू टीवी ने बनाया है.