The Lallantop

घर में घुस बंदर ने मचाया बवाल, पहले नाश्ता किया और फिर पूरी शराब गटक गया!

सेकेंडों में चट कर गया नाश्ता!

Advertisement
post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

जानवर खाने के काफी शौकीन होते हैं. खासकर बंदर. उन्हें कोई चीज पसंद आ जाए तो वे किसी घर में घुसने से भी नहीं कतराते. ऐसा ही कुछ दक्षिण अफ्रीका में हुआ है. एक महिला ने घूमने के लिए समंदर किनारे एक घर लिया था. वो किचन में ब्रेकफास्ट बना (Baboons Viral Video) रही थी कि अचानक एक बबून (बंदरों की एक प्रजाति) आ गया. उसने किचन में रखा पूरा नाश्ता खा लिया और साथ ही पास में रखी शराब भी पी गया. 

Advertisement

महिला ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ट्विटर पर शेयर कर दिया. यहां से ये वीडियो काफी वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है. ट्विटर पर जोई नाम की एक यूजर ने खुद के साथ हुई घटना का वीडियो शेयर किया है. वायरल वीडियो शेयर करते हुए जोई ने लिखा, 'बबून हमारे घर में घुस गए. हमारे एवोकाडो खा गए और शराब भी पी गए. मैं काफी डर गए हूं.' ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पहले आप भी देखिए वायरल वीडियो...

Advertisement

जोई ने 12 नंवबर को वीडियो शेयर किया था. ट्वीट होने के बाद वीडियो लाखों बार देखा चुका है. इतना ही नहीं, इसे 4 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है. लोग इसे काफी रीशेयर कर रहे हैं. कह रहे हैं कि वो बंदर है, कुछ भी कर सकता है. कुछ लोगों ने कहा कि अब तो बंदर भी शराब पीने लगे हैं. वैसे यहां बता दें कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. बाकी लोगों को तो इस वीडियो पर मौज आ गई है. 

सोशल मीडिया यूजर्स तो इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. कॉमेंट में लोगों ने बबून्स के और भी वीडियोज शेयर किए हैं. आप भी देखिए…

Advertisement

 वैसे आपका इस पूरी घटना पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- जी20 से भारत को कितना फायदा होगा?

Advertisement