The Lallantop

मां का दूध पी रहे थे मासूम 'पिल्ले', ऑटो वाला देखने के बाद भी बेरहमी से रौंदकर चला गया

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर दो कुत्ते बैठे हैं और साथ ही कुछ पिल्ले भी हैं. गली में एक ऑटो आता है और सड़क पर बैठे इन छोटे-छोटे पिल्लों पर गाड़ी चढ़ाकर निकल जाता है.

Advertisement
post-main-image
ऑटो ड्राइवर कुत्ते के बच्चों को रौंदता हुआ चला गया (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

हत्‍या के लिए दो धाराएं होती हैं - एक हत्‍या की और दूसरी गैर-इरादतन हत्‍या की. यानी आप कोई गुनाह करते हैं तो उसमें ये भी देखा जाता है कि वो अनजाने में हुआ या जानबूझकर किया गया. कानपुर में कुछ ऐसा ही हुआ है जहां हत्‍या करने वाले ने जानबूझकर एक नन्‍हें से पिल्ले की जान ले ली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सोशल मीडिया पर कानपुर के बर्रा क्षेत्र का एक वीडियो वायरल है. फुटेज में दिख रहा है कि ऑटो एक गली में आता है, जहां कुछ कुत्ते सड़क पर लेटे हैं. सड़क पर एक कुतिया अपने बच्चों को दूध पिला रही होती है. ऑटो की आवाज से बाकी कुत्ते तो किनारे हट जाते हैं लेकिन पिल्ले सड़क पर ही लेटे रहते हैं. ऑटो चालक ये सबकुछ देखता है फिर भी अपनी गाड़ी रोकता नहीं है. उसे चलाते हुए उन मासूम पिल्लों के ऊपर से आगे निकल जाता है. ऑटो ड्राइवर नीचे उतरकर ये तक नहीं देखता कि वो जिंदा भी हैं या मर गए.

Advertisement

इस घटना में एक पिल्ले की मौके पर ही मौत हो जाती है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. सड़क पर लेटे ये बेजुबान जानवर न तो किसी को काटने की कोशिश कर रहे थे और न ही किसी को परेशान करने की कोशिश. ऑटो चालक ने इन्हें सिर्फ इसलिए कुचल दिया क्योंकि उसके लिए बेजुबान जानवरों को मारना या तो किसी अपराध में नहीं आता या वो ये सोचकर आगे बढ़ गया कि 'यहां कौन ही देख रहा होगा'.

इस घटना के अगले ही दिन मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक और घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स सड़क किनारे बैठा कुछ खा रहा है. जिसके पास खेलते हुए कुछ पिल्ले जाते हैं. इन्हें देखते ही शख्स भड़क जाता है और एक पिल्ले को उठाकर जमीन पर पटक देता है. शख्स यहीं नहीं रुकता. वो सड़क पर जाकर उस बेचारे पिल्ले को अपने पैरों से रौंदते नजर आ रहा है.

Advertisement

इन दोनों वीडियोज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में भयानक गुस्सा देखने को मिल रहा है. मामला इतना आगे बढ़ गया है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस वीडियो पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा

"यह डरावना और परेशान करने वाला है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस बर्बरता के लिए शख्स को दंडित किया जाना चाहिए. शिवराज जी कृपया इसे देखें''

 

इस ट्वीट पर जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लिखा-

''इस भयावह घटना से बेहद परेशान हूं. न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम बर्बरता के ऐसे कृत्यों की स्पष्ट तौर पर निंदा करते हैं. जिम्मेदार व्यक्ति को इसका परिणाम भुगतना होगा.''

मामले के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री ने फिर एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने आरोपी शख्स के खिलाफ कार्रवाई होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा-

''गुना जिले से सामने आई पशु क्रूरता की घटना हृदय विदारक है. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. बर्बरता के ऐसे सभी कृत्य अक्षम्‍य हैं, इस अपराध के लिए आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.'' 

ये भी पढ़ें -
- लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर बहस हुई, महिला ने पूर्व IAS को थप्पड़ जड़ा

ऐसे लोगों को साइकोपैथ कहा जाए या कुछ और, इसे लेकर लोगों में मतभेद है. लेकिन एक विषय है जिसे लेकर शहर की सोसायटी में आए दिन लड़ाइयां होती रहती हैं. वो विषय है- 'सोसायटी में कुत्तों की एंट्री होनी चाहिए या उनपर बैन होना चाहिए'. सोशल मीडिया पर घूमते-टहलते अक्सर आपको ऐसे कई वीडियो मिल ही जाएंगे, जिसमें किसी कुत्ते या उसके द्वारा किसी शख्स को काटने मात्र पर बवाल हो जाया करते हैं. और धीरे-धीरे ऐसे मामलों पर विद्वानों के विचार भी सामने आने लगते हैं. कोई कहता है 'सोसायटी में कुत्तों पर बैन लगा देना चाहिए, तो कोई उन्हें रखने को लेकर झगड़ रहा होता है.

लेकिन जानवरों की ऐसी 'इरादतन हत्या', किसी चर्चा का विषय कम ही बन पाती है. ये मामला भी वैसा ही है या यूं कहें कि उससे बड़ा है. जिस तरीके से ऑटो ड्राइवर क्रूरता से आगे निकल जाता है. और नीचे उतर कर ये देखने तक की जहमत नहीं उठाता कि वो पिल्ले जिंदा भी हैं या मर गए. हालांकि ऑटो चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है ना ही वो पकड़ा गया है. सोशल मीडिया यूजर्स आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें -
- कुत्ते ने काटा तो एक-एक दांत के निशान के लिए देना होगा मुआवजा

Advertisement