15 अप्रैल 2023 की रात हमलावरों ने पुलिस की हिरासत में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी थी. मामले में अब नया मोड़ आ गया है. प्रयागराज में कुछ पोस्टर्स चस्पा कराए गए हैं. इन्हें अतीक के बेटे अली के नाम पर छापा गया है. बता दें कि अली प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है. अब बात पोस्टर्स की. इन पोस्टर्स में कथित रूप से अली ने अपने पिता, भाई और चाचा की हत्या के लिए बीजेपी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराया है. यही नहीं, इन पोस्टर्स के जरिए मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की गई है.
'योगी ही नहीं, अखिलेश भी अतीक की मौत के जिम्मेदार', प्रयागराज में कथित पोस्टर से मचा तहलका
अतीक के बेटे के नाम पर लगे कथित पोस्टर वायरल.

अली के नाम पर छापे गए इन पोस्टर्स में सबसे ऊपर अतीक अहमद, उसके साथ अशरफ और साथ में खुद अली की तस्वीर लगी हुई है. इसके नीचे लिखा है,
'अस्सालामु अलैकुम, मैं अली अहमद. मरहूम अतीक अहमद के लड़का आप लोगों से गुज़ारिश करता हूं कि मेरे बुज़ुर्गों, मेरे भाई, मेरी मां, बहन आप लोग हालात को देख रहे हैं कि कैसे मेरे वालिद और मेरे चाचा अशरफ, और मेरे भाई असद का एनकाउंटर कर दिया गया. और अब हमको भी मारने की कोशिश की जा रही है. आप भाइयों से विनती कर रहा हूं, जितना हाथ भाजपा और योगी आदित्यनाथ का है. उतना ही समाजवादी पार्टी के साथ अखिलेश यादव का भी.
मैं आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि आप मुसलमान भाई एक हो जाएं. आप लोग भाजपा और समाजवादी पार्टी को वोट न दें. आप लोगों के दिल में मेरे अब्बा के लिए थोड़ी भी जगह है तो आप लोग उनकी बात का ध्यान रखिये और मेरी वालिदा (मां) का एनकाउंटर करने के लिए पुलिस लगी हुई है. इतना इशारा आप लोगों के लिए काफी है.
अब हम मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे, बस आप से इतनी गुज़ारिश है कि आप लोग मेरी इन बातों पर गौर फरमायें.
आपका बेटा, आपका भाई अली अहमद मरहूम अतीक अहमद का बेटा आप लोगों से अपेक्षा करता हूं कि आप लोग मेरा साथ दीजिए...खुदा हाफिज़.
अली अहमद, पुत्र मरहूम अतीक अहमद'
ये पोस्टर्स ऐसे वक्त पर लगाए गए हैं. जब पूरे प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर माहौल एकदम गर्म है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार में माफिया मुक्त प्रदेश का ज़िक्र कर रहे हैं. हालांकि अली अहमद के नाम से जारी किए गए इस पत्र में बीजेपी और समाजवादी पार्टी को वोट ना देने की बात तो है. लेकिन किस पार्टी का समर्थन करना है, ये नहीं कहा गया है. अतीक का बेटा अली अहमद इस वक्त पांच करोड़ की रंगदारी के आरोप में नैनी की सेंट्रल जेल में बंद है. जबकि उसके खिलाफ़ चार मुकदमे चल रहे हैं.
अब ये पोस्टर्स खुद अली ने जेल से संदेश भेजकर लगवाए हैं या फिर उसके नाम का इस्तेमाल करके किसी और व्यक्ति ने छापे हैं. इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.
वीडियो: जंतर-मंतर धरने पर बैठे पहलवानों ने क्रिकेटरों पर क्या सवाल उठा दिए?