The Lallantop

धरती के 5440 चक्कर लगाए, 10880 बार सूरज को उगते और ढलते देखा

नासा के एस्ट्रोनॉट केली स्कॉट साल भर बाद स्पेस से वापस आए हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
नासा के एस्ट्रोनॉट स्कॉट केली और उनके रशियन साथी अपने स्पेस हॉलिडे पर लगभग 340 दिन बिताकर वापस आ गए हैं. इनके यान को कजाकस्तान में उतारा गया. 27 मार्च 2015 में बोरिया बिस्तर समेट कर 52 साल के केली स्पेस की तरफ निकल लिए थे. और 2 मार्च 2016 भोर में धरती पर वापस पहुंचे. इसी के साथ वो अमेरिका के स्पेस में सबसे ज्यादा दिन बिताने वाले एस्ट्रोनॉट बन गए. वो स्पेस की चार ट्रिप्स मार चुके हैं. और टोटल 520 दिन बिता चुके हैं बिना ग्रैविटी के. https://twitter.com/StationCDRKelly/status/704768329358012416 इस दौरान केली ने स्पेस में 23 करोड़ किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय की, धरती के 5,440 चक्कर लगाए और इसके दुगने यानी 10,880 बार सूरज को उगते और ढलते हुए देखा. मंगलवार को स्पेस में बिताए हुए अपने आखिरी दिन उन्होंने स्पेस में दिखने वाले अपने आखिरी सनराइज की तस्वीरें शेयर कीं. sunrise 1 sunrise 2 sunrise 3 sunrise 4 sunrise 5 2 हफ्ते पहले केली कह रहे थे, 'ये एक साल अब जरूरत से ज्यादा बड़ा लगने लगा है.' और वापस आते समय कह रहे थे, 'मुझे विश्वास नहीं होता कि एक साल खत्म हो गया है.' :-) अपने स्टे के दौरान केली अक्सर ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर स्पेस से धरती की तस्वीरें लगाया करते थे. साल भर में उन्होंने लगभग 1000 तस्वीरें शेयर कीं हैं. उनमें से कुछ ये रहीं. earth 8 earth 7 earth 6 earth 4 earth 3 earth 2 earth 1 लेकिन केली अब भी स्पेस में बिताए गए समय के वर्ल्ड रिकॉर्ड से लगभग 100 दिन पीछे हैं. रशिया के एक डॉक्टर लगभग 20 साल पहले स्पेस में लगातार 438 दिन बिता कर आए थे. केली का सेप्स शिप नासा ने मार्स पर रीसर्च करने के लिए भेजा था. वापस आते ही केली अपनी गर्लफ्रेंड, जो नासा में ही काम करती हैं, और अपनी दो बेटियों, जो 12, और 21 साल की हैं, से मिले.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement