The Lallantop

500 की भीड़ पर इल्ज़ाम, डांस कर रही लड़कियों से नंगे होकर नाचने की जबर्दस्ती की

महंगे टिकट इस वादे के साथ बेचे गए थे कि उन्हें ऐसा ही डांस दिखाया जाएगा.

Advertisement
post-main-image
डांस करने के लिए जो ग्रुप बुलाया गया था, उसने कार्यक्रम के आयोजकों पर केस दर्ज़ किया है (सांकेतिक फोटो)
असम का कामरूप जिला. यहां एक प्रोग्राम था. इसके लिए एक Dance Troupe बुलाया गया. इसमें लड़कियां थीं. 500 के करीब पुरुष आए प्रोग्राम में. इल्ज़ाम है कि 500 की इस भीड़ ने नाच रही लड़कियों को नंगा करने की कोशिश की. वो चाहते थे कि डांसर्स अपने कपड़े उतार दें. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. अरेस्ट किए गए आरोपियों के नाम हैं- शाहरुख खान और सुभान खान. डांसर्स की शिकायत पर पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज़ किया है. FIR के मुताबिक, प्रोग्राम में मौजूद भीड़ ने डांसर्स के साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की. उनके साथ बदतमीजी की. भीड़ चाहती थी कि वो नंगे होकर नाचें. डांसर्स किसी तरह वहां से निकलकर भागीं. मगर भीड़ उनके पीछे दौड़ी. उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए. इल्ज़ाम है कि कार्यक्रम के आयोजकों ने बहुत महंगी कीमत पर टिकट बेचे थे. उन्होंने टिकट लेने वालों से वादा किया था कि जो डांस करने वाला ग्रुप पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से आ रहा है. उस ग्रुप की लड़कियां नंगे होकर नाचेंगी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वारदात में शामिल बाकी लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. कई शहरों और कस्बों में इस तरह के कार्यक्रम खूब होते हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश में ऐसे प्रोग्राम्स के लिए ऑर्केस्ट्रा शब्द चलता है. शादियों, त्योहारों और खास मौकों पर ऐसे प्रोग्राम्स करवाए जाते हैं. डांस देखने वालों में मर्द ही होते हैं ज्यादा. कई बार इसमें नाचने वाली लड़कियां डांस करते हुए अपने कपड़े उतारती जाती हैं और लोग उनके ऊपर पैसे उछालते हैं.
क्या हल्दी घाटी का युद्ध हिंदुओं और मुसलमानों के बीच हुई लड़ाई थी?

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement