The Lallantop

'अरविंद केजरीवाल आम, आलू-पूड़ी, मिठाइयां खाकर शुगर बढ़ा रहे', ED ने कोर्ट को वजह भी बताई

कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से अरविंद केजरीवाल के खान-पान के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने CM केजरीवाल के वकील से भी कहा है कि मुख्यमंत्री को जिस तरह की डाइट लेने की सलाह दी गई है, उसकी रिपोर्ट सौंपी जाए.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है. (फाइल फोटो)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 18 अप्रैल को दिल्ली की एक कोर्ट से कहा कि डायबिटीज से पीड़ित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रोजमर्रा के स्तर पर आम, आलू पूड़ी और मिठाइयां खाकर अपना ब्लड शुगर लेवल बढ़ा रहे हैं, ताकि वो मेडिकल आधार पर जमानत के लिए याचिका डाल सकें. कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर सुनवाई चल रही थी, जिसमें उन्होंने डॉक्टर की सलाह लेने की मांग की है. अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सृष्टि ओझा और कुमार कुनाल की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से अरविंद केजरीवाल के खान-पान के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने CM केजरीवाल के वकील से भी कहा है कि मुख्यमंत्री को जिस तरह की डाइट लेने की सलाह दी गई है, उसकी रिपोर्ट सौंपी जाए. अरविंद केजरीवाल टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित हैं.

ED ने कोर्ट को केजरीवाल की ब्लड शुगर रिपोर्ट सौंपी है. 

सुनवाई के दौरान ED ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को घर का बना खाना खाने की मंजूरी मिली हुई है. इसके बाद भी वो ऐसा खाना खा रहे हैं, जिसमें शुगर का स्तर काफी ज्यादा है. ED की तरफ से कहा गया,

Advertisement

"अरविंद केजरीवाल जानबूझकर ऐसा खाना खा रहे हैं. मसलन, चीनी वाली चाय, केला, मिठाइयां, पूड़ियां, आलू की सब्जी. वो टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित हैं, लेकिन इसके बाद भी जानबूझकर शुगर बढ़ाने वाला खाना खा रहे हैं, ताकि मेडिकल आधार पर जमानत के लिए याचिका डाल सकें. ऐसे में उन्हें कोर्ट से सहानुभूति मिलेगी."

ED ने कोर्ट में केजरीवाल की मेडिकल रिपोर्ट्स का हवाला दिया. कहा कि जब 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल लाया गया था, तब उनका ब्लड शुगर लेवल 139 mg/dl था, वहीं 14 अप्रैल की सुबह यह लेवल 276 mg/dl दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल का नाम आया कैसे?

Advertisement

इधर, CM केजरीवाल के वकील की तरफ से कहा गया कि ED की तरफ से इस तरह की बयानबाजी इसलिए की जा रही है, ताकि मीडिया में सुर्खियां बन सकें. वकील ने पूछा कि जिसे शुगर की समस्या है, क्या उसे ये सब खाना दिया जाएगा? 

वीडियो: 'CCTV और प्रताड़ना...', संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या बताया?

Advertisement