The Lallantop

आर्टिकल 370 की बहस में ये किस कामुक फिल्म का ज़िक्र ले आए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी?

ज़िक्र करते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे मनीष तिवारी.

Advertisement
post-main-image
मनीष तिवारी ने लोकसभा में उस फिल्म का ज़िक्र कर दिया जिसे भारत में रिलीज़ नहीं होने दिया था.
6 अगस्त, 2019. लोकसभा में आर्टिकल 370 हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन पर बहस चल रही थी. मगर फिर अचानक से एक इरौटिका (माने कामुक साहित्य) का ज़िक्र आ गया. नाम लिया गया एक मशहूर किताब का. जो इसके बारे में जानते थे, उनकी आंखें चमक गईं. संसद में इरौटिका का ज़िक्र हो, तो बात सदन के अंदर कैसे रुकेगी. सीधे पहुंची सोशल मीडिया. नॉवेल का नाम बाकायदा ट्रेंड होने लग गया. जिस सांसद ने ये ज़िक्र किया था, वो भी ट्रेंड कर गए. इन जनाब का नाम है मनीष तिवारी. कांग्रेस के हैं. और जिस नॉवेल का नाम लिया उन्होंने, वो है- 50 शेड्स ऑफ़ ग्रे. ये बड़ी मशहूर इरौटिका है. हॉलिवुड में फिल्म भी बनी है इसपर. मगर हमारे यहां रिलीज़ नहीं हुई. क्यों नहीं हुई रिलीज़? इसका जवाब बताएंगे,लेकिन आगे. #हुआ क्या है? जैसा कि आपको मालूम होगा ही कि 5 अगस्त को राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प पेश किया. जम्मू-कश्मीर को दो अलग केंद्र शासित राज्यों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बदलने का फैसला लिया गया. 6 अगस्त को यही बहस लोकसभा पहुंची. मनीष तिवारी उठे और अपनी बात कहने लगे. उधर अमित शाह ने भी भाषण दिया. उन्हें मनीष तिवारी से इस मुद्दे पर उनकी पार्टी कांग्रेस का रुख साफ करने को कहा. अमित शाह बोले-
मैं सिर्फ मनीष जी से थोड़ी क्लैरिटी चाहता हूं?
मतलब था कि कांग्रेस आर्टिकल 370 को खत्म करने का समर्थन करती है या नहीं, इसे स्पष्ट करें मनीष तिवारी. इसका जवाब देते हुए मनीष बोले-
अंग्रेजी की एक किताब है ... हर चीज काली या सफ़ेद नहीं होती ...उसके बीच में 50 शेड्स ऑफ़ ग्रे होते हैं.
हो सकता है कि मनीष तिवारी ये कहना चाह रहे हों कि हर चीज इतनी प्लेन नहीं होती कि स्याह कह दो कि सफेद कह दो. कई बार चीजें बहुत मिक्स होती हैं. इतनी कि ठीक-ठीक एक शब्द में प्रतिक्रिया को पिरोना मुमकिन नहीं होता. मगर मनीष ने बोला तो था- फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे. ये ब्रिटिश लेखक एल जेम्स का लिखा मशहूर कामुक उपन्यास है. बस फिर इसके बाद चीजें कहां रुकनी थीं. मनीष तिवारी और उनका ये 'फिफ्टी शेड्स' ट्रेंड हो गया. # '50 शेड्स ऑफ़ ग्रे' इंडिया में रिलीज़ क्यों नही हुई? '50 शेड्स ऑफ़ ग्रे' के तीन हिस्से हैं. माने ट्रिलजी. तीन किताबें.  '50 शेड्स ऑफ़ ग्रे' में BDSM (बॉन्डेज / डिसिप्लिन, डॉमिनेंस /सबमिशन-सैडिज्म और मैसोकिज़म) सेक्शुअल प्रैक्टिसेज़ के कामुक दृश्य हैं. जैसे आपने कई बार देखा होगा. हाथ में चाबुक लेकर, प्रेमी के हाथ बांधकर एक अलग ही तरीके का सेक्स स्टाइल इस्तेमाल करते हैं लोग. हिंसक तरीके से सेक्स का प्लेज़र लेना. वो इसी BDSM का हिस्सा है. इस तरह के कन्टेंट के कारण इस किताब और इसपर बनी फिल्म की आलोचना भी हुई खूब. कहा गया कि ये उपन्यास शारीरिक और यौन हिंसा की समस्या पर गंभीरता से बात करने की जगह उसे रोमांटिक तरीके से पेश करता है. लोगों को ऐसे हिंसक आइडियाज़ देता है. अब फिल्म देखनी है या बुक पढ़नी है या इनमें से कुछ भी नहीं करना, ये आपकी मर्ज़ी! मगर हम आपको '50 शेड्स ऑफ़ ग्रे' का एक गाना सुनाना चाहते हैं, जो ज़बरदस्त वाला फेमस हुआ था. इत्ता फेमस हुआ कि लव ऐंथम ही बन गया. गाने का नाम -'लव मी लाइक यू डू'. ये रहा लिंक सुनिए और सिंगर ऐली गोल्डिंग को थैंक यू बोलिए. वो ये गाना गाकर अमर हो गई हैं.

Video: गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्ताव पर क्यों भड़क गया पाकिस्तान का मीडिया?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement