The Lallantop

खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय बोला, कनाडा उसे भारत को सौंपे

खालिस्तानी आतंकी Arsh Dalla एक समय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का दोस्त था, लेकिन बाद में दोनों में दुश्मनी हो गई थी.

Advertisement
post-main-image
अर्श डल्ला को कनाडा पुलिस ने हाल में गिरफ्तार किया था. (तस्वीर:इंडिया टुडे)

कनाडा में गिरफ्तार हुए खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला (Arsh Dalla) की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय का जवाब आया है. मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार अर्श के प्रत्यर्पण की मांग करेगी. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि उसे उम्मीद है कि कनाडा अर्श डल्ला को भारत के हाथों सौंप देगा. भारत ने अर्श को 2023 में आतंकवादी घोषित किया था. डल्ला एक समय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का दोस्त था, लेकिन बाद में दोनों में दुश्मनी हो गई.

Advertisement
मंत्रालय का अर्श को लेकर बयान आया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल से 14 नवंबर को एक पोस्ट किया. इसमें अर्श डल्ला की गिरफ्तारी पर भारत का पक्ष छपा है. बयान में लिखा है, 

“हमने अर्श सिंह गिल उर्फ ​​अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी पर 10 नवंबर से छप रहीं मीडिया रिपोर्टें देखी हैं. कनाडाई मीडिया ने गिरफ्तारी पर व्यापक रूप से कवरेज की है. हम उम्मीद करते हैं कि ओंटारियो कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है. भारत सरकार ने कनाडा सरकार से जुलाई 2023 में उसकी अस्थायी गिरफ्तारी का अनुरोध किया था. लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया. इसके बाद मामले में अतिरिक्त जानकारी दी गई.”

Advertisement

बयान में आगे लिखा है,

“अर्श डल्ला के खिलाफ भारत में 50 से अधिक मामले चल रहे हैं. इनमें हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली, आतंकी गतिविधियां और टेरर फंडिंग शामिल है. उसके खिलाफ मई 2022 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद साल 2023 में उसे आतंकी घोषित कर दिया था.”

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत में अर्श डल्ला के आपराधिक रिकॉर्ड और कनाडा में अवैध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता को देखते हुए उम्मीद है कि अर्श को प्रत्यर्पित या निर्वासित किया जाएगा. ताकि वो भारत में कानून का सामना कर सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कनाडा में अरेस्ट हुआ भारत का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर, कौन है निज्जर का करीबी अर्श डल्ला?

लॉरेंस बिश्नोई का एक समय था दोस्त, अब है दुश्मन

गैंगस्टर अर्श डल्ला को कनाडा पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था. उसे दो महीने पहले हुए एक शूटआउट केस के सिलसिले में अरेस्ट किया गया. आरोप है कि शूटआउट के दौरान अर्श मौके पर मौजूद था. डल्ला 2020 में इंडिया छोड़कर भाग गया था.

‘आजतक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्श पिछले चार साल से अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है. वहां से हिंदुस्तान विरोधी आतंकी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. वो खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर अर्श का दोस्त है. निज्जर की जून 2023 में कनाडा में ही हत्या हो गई थी.

एक समय अर्श डल्ला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बहुत करीबी था, लेकिन गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई और अर्श डल्ला के बीच दुश्मनी हो गई. एनआईए की चार्जशीट के अनुसार, अर्श कनाडा में बैठे गैंगस्टर गौरव पटियाल उर्फ सौरव ठाकुर के साथ मिलकर टेरर-गैंगस्टर का नेटवर्क चलाता है.

वीडियो: खालिस्तानी आतंकी Gurpatwant Singh Pannun ने Ayodhya पर क्या धमकी दी है?

Advertisement