The Lallantop

आर्मी जवान की मौत, बोतल की जगह मुंह में रखकर जलाया था रॉकेट, ब्लास्ट हो गया

एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया था जवान.

Advertisement
post-main-image
मुंह में पटाखा रखकर फोड़ा, आर्मी जवान की मौत (सांकेतिक फोटो- आजतक)

एक आर्मी जवान की मौत की खबर आई है. बताया जा रहा है कि उसने अपने मुंह रखकर एक पटाखा जलाया था. मामला मध्य प्रदेश के धार जिले का है. परिजन की शादी में शामिल होने के लिए जवान छु्ट्टी लेकर घर गया था. करतब दिखाने के चक्कर में उसने रॉकेट अपने मुंह में रखकर ही जला लिया (Army Jawan Dies MP). ऊपर जाने की बजाय रॉकेट जवान के मुंह में ही फट गया.

Advertisement

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक आर्मी जवान की पहचान 35 साल के निर्भय सिंह के तौर पर हुई है. वो एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया था. हादसा 24 अप्रैल की रात को हुआ. निर्भय सिंह अमझेरा थाने के जलोख्या गांव में एक रिश्तेदार की शादी में गया था. वहां आतिशबाजी चल रही थी. इसी दौरान स्टंट दिखाने के चक्कर में निर्भय ने बोतल की बजाय मुंह में रखकर रॉकेट में आग लगा दी. उम्मीद थी कि रॉकेट अपने आप मुंह से निकलकर बाहर की तरफ फटेगा लेकिन वो मुंह में ही फट गया.

जवान को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया,

Advertisement

प्रताप सिंह सिंगार का बेटा निर्भय सिंह जलोख्या में परिचित मोहन बिलवाल के बेटे बबलू की शादी में गया था. इस दौरान निर्भय सिंह के मुंह के अंदर पटाखा फट गया.

अगली सुबह मृतक फौजी का अंतिम संस्कार किया गया. सेना के प्रोटोकॉल के तहत मृतक फौजी को गार्ड आफ ऑनर दिया गया. सेना के वाहन में शव रखकर गांव में अंतिम यात्रा भी निकाली गई. 

इस दौरान क्षेत्र के राजनेता, समाजसेवी और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. कई स्थानीय राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. लोगों ने बताया कि निर्भय सिंह बेहद निडर और काफी मिलनसार था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्भय सिंह जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड था और छुट्टियों पर घर गया था. वो पांच भाइयों में सबसे छोटा था.

Advertisement

वीडियो: मध्य प्रदेश में दलित फौजी की बारात पर पत्थर चलाने वाले कौन? 6 लोग घायल हो गए

Advertisement