The Lallantop

पांपोर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी

जम्मू कश्मीर के पांपोर में चले एनकाउंटर में सेना के दो कैप्टन और एक लांस नायक शहीद हुए.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
जम्मू कश्मीर के पांपोर में 48 घंटे चले एनकाउंटर में तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. जिस सरकारी बिल्डिंग में आतंकी छिपे थे उस पूरे इलाके में खोजबीन जारी है. हमारी सेना के शहीद जवानों में लांस नायक ओम प्रकाश, कैप्टन पवन कुमार और कैप्टन तुषार महाजन हैं.
https://twitter.com/PTI_News/status/701740745548439552
शनिवार शाम को आतंकी घात लगाए थे. जम्मू से श्रीनगर आ रहे CRPF के काफिले पर हमला कर दिया. उसके बाद एंटरपेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में जा घुसे. तीन बिल्डिंग्स में सौ से ज्यादा एम्लॉई फंसे थे. सबको सुरक्षित निकाल लिया गया.
Source: twitter

Source: twitter
शहीद हुए कैप्टन पवन कुमार 23 साल के थे. उनका लास्ट फेसबुक स्टेटस लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने लिखा था. किसी को आरक्षण चाहिए किसी को आजादी, मुझे सिर्फ मेरी रजाई चाहिए.
pawan kumar

उनके पापा राजबीर सिंह ने कहा कि एक ही बेटा था मेरा. उसे सेना को दिया, देश के नाम किया. हरियाणा के जींद से आने वाले पवन ने तीन साल पहले फौज ज्वाइन की थी.
Source: twitter
Source: twitter

कैप्टन तुषार महाजन. वहां शुक्रवार को फायरिंग में घायल हो गए थे. रविवार को 92 बेस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. रिटायर्ड स्कूल टीचर देव राह गुप्ता उनके पापा हैं. ऊधमपुर में लिटिल फ्लॉवर कॉन्वेंट स्कूल में आठवीं तक पढ़े. फिर हैप्पी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं तक की पढ़ाई की. उसके बाद NDA ज्वाइन की और फिर आ गए फौज में.
Source: twitter
Source: twitter

इनके टीचर थे सुनील जॉर्ज. बोले कि हमें गर्व है अपने स्टूडेंट पर. पूरा देश और ऊधमपुर उसके साहस और बलिदान को सलाम करता है. बहुत चलते पुर्जे का था वो, बहुत ऐक्टिव. क्लास का टॉपर था, खास तौर से गेम्स और मैथ में.
https://twitter.com/ANI_news/status/701639844775092224

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement