नया ताजा ये है कि अनुप्रिया ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर दी है, उस ट्विटर अकाउंट की. अनुप्रिया का कहना है कि ट्विटर पर उनका अकाउंट @AnupriyaSpatel नाम से है जबकि किसी ने Anupriya_patel के नाम से उनका फर्जी अकाउंट बना रखा है. और उससे ऐसे नफरत फैलाने वाले ट्वीट कर रहा है.
माने ये अकाउंट, जिसका नीचे स्क्रीन शॉट देख रहे हो न, ये वाला नकली है. जिसपे उनके 5 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं. गौरतलब वाली लाइन आ गई है. तो जान लो इस सबके बावजूद भी इस अकाउंट को बड़े-बड़े लोग और मीडिया हाउस फॉलो करते हैं.

रीजन क्या है, क्यों अकाउंट की शिकायत की गई है?
दरअसल अकाउंट से किए गए दो ट्वीट पिछले दो दिन से ट्विटर पर खूब हुड़दंगई कर रहे थे. ये खतरनाक ट्वीट क्या थे, पूछिए मत, खुदै देख लीजिये.


दिल्ली के कमिश्नर को चिट्ठी भेजी
इसके बाद से अनुप्रिया ट्रोल की जा रही थीं. तो अब अनुप्रिया मैडम ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है कि उनके नाम से किसी ने ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बनाया है. और अकाउंट से गलत-सलत पोस्ट डाले जा रहा है. इसके चक्कर में अनुप्रिया मैडम को लोग परेशान कर रहे हैं. इसलिए कमिश्नर साहब मामले में तुरंत एक्शन लें.

साथ ही साथ ये नोटिस सभी अखबार के एडिटर्स के लिए भी जारी किया गया था.

पर जाने क्यों अनुप्रिया मैडम हमको पूरा-पक्का वाला शक हो रहा है, आप झूठ बोल रही हो. रीजन बताता हूं, क्यों आप पर यकीन नहीं आ रहा? पहले शेर पढ़िए.
फलक से मुझको शिकवा है जमीं से मुझको शिकवा है यकीं मानो तो खुद अपने यकीं से मुझको शिकवा है