The Lallantop

बॉक्स ऑफिस पर सलमान की 'अंतिम' और जॉन की 'सत्यमेव जयते 2' की टक्कर में कौन जीता?

जानिए 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' और 'सत्यमेव जयते 2' ने अब तक कितने पैसे कमा लिए!

Advertisement
post-main-image
'अंतिम' और 'सत्यमेव जयते 2' के पोस्टर.
पिछले हफ्ते वीकेंड पर दो फिल्में रिलीज़ हुईं. पहली आयुष शर्मा- सलमान खान स्टारर मराठी फ़िल्म 'मुलशी पैटर्न' की रीमेक 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ'. दूसरी, जॉन अब्राहम के ट्रिपल रोल वाली 'सत्यमेव जयते 2'. इन दोनों फ़िल्मों की बॉक्सऑफिस पर भिड़ंत का क्या निकला एंड रिजल्ट चलिए आपको बतलाते हैं.
जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई. पहले दिन फ़िल्म ने 3.6 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. अगले दिन ख़राब वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म के कलेक्शन में भारी ड्रॉप देखने को मिला. बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन मात्र 1.85 करोड़ का बिज़नेस किया. इस वीकेंड 'सत्यमेव जयते 2' ने कुल 4. 85 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया.
आयुष शर्मा और सलमान की 'अंतिम' ने भी 'सत्यमेव जयते 2' की तरह स्लो स्टार्ट लिया. लेकिन सामने 'सत्यमेव जयते 2' जैसे वीक कॉम्पटीटर के चलते फ़िल्म ने दूसरे दिन गति पकड़ ली. जिसके चलते वीकेंड पर फ़िल्म के बिज़निस में 30 से 40 परसेंट की बढ़ोतरी हुई. 'अंतिम' ने फ्राइडे को 4.75 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. शनिवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 5.50 करोड़ रुपए. रविवार को 'अंतिम' ने 7. 50 करोड़ रुपए का कारोबार किया. जिससे फिल्म का वीकएंड कलेक्शन 18 करोड़ रुपये पहुंच गया.
महेश मांजरेकर डायरेक्टेड 'अंतिम' के हीरो तो आयुष शर्मा हैं. फिल्म में उनकी परफॉरमेंस की भी तारीफ हो रही है. मगर दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने का जिम्मा सलमान खान के कंधों पर है, जो इस फिल्म में सेकंड लीड प्ले कर रहे हैं. क्योंकि कोविड काल के बाद थिएटर्स में लगने वाली 'अंतिम' सलमान की पहली फ़िल्म है. अक्सर ईद पर आने वाले 'ईद का चांद' हुए सलमान भाई का इतने दिनों बाद दीदार पा कर उनके कुछ फैन्स ज़्यादा ही उत्साहित हो गए. थिएटर्स में आतिशबाजी हो रही है. उनकी तस्वीरों पर दूध चढ़ाए जा रहे हैं. जब ऐसी वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं तब सलमान को अपने फैन्स से  थिएटर में पटाखे ना बजाने की अपील तक करनी पडीं.
बॉक्स ऑफिस पर टक्कर सिर्फ़ 'अंतिम' और 'सत्यमेव जयते 2' की नहीं चल रही  है. ज्यादातर जगहों पर रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर मसाला एंटरटेनर 'सूर्यवंशी' अभी भी मजबूती से टिकी हुई है. दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ हुई 'सूर्यवंशी' को 24 दिन हो चुके हैं लेकिन फ़िल्म अभी भी पेस पकड़े हुए है. तरण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने पिछले शनिवार 1.43 करोड़ और रविवार को करीब डेढ़ करोड़ का बिज़नेस किया है. 'सूर्यवंशी' ने अब तक 188 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement