भारत से पाकिस्तान जाकर नसरुल्लाह से निकाह करने वाली अंजू के खिलाफ अब उनके पति ने बड़ा कदम उठाया है. शुक्रवार 4 अगस्त की रात अंजू के पति अरविंद भिवाड़ी के फूलबाग थाने पहुंचे और वहां अपनी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकाने का केस दर्ज करवाया. अंरविंद ने अपनी शिकायत में कहा कि अंजू ने उन्हें पाकिस्तान से व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल किया और जान से मरवाने की धमकी दी. अंजू ने ये भी दावा किया है कि वो वापस आकर अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान चली जाएंगी.
'पाकिस्तान से अंजू ने जान से मारने की धमकी दी', पति अरविंद ने पुलिस को शिकायत कर दावा किया
अरविंद का दावा है कि नसरुल्लाह से उन्हें और बच्चों को जान का खतरा है.

आजतक से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के अरविंद ने अंजू के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. अलवर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. अंजू को भारत छोड़ पाकिस्तान गए हुए 15 दिन हो चुके हैं. वहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं.
शिकायत में क्या कहा?अपनी शिकायत में अरविंद ने बताया कि अंजू पाकिस्तान में रह रहे नसरुल्लाह से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आईं. नसरुल्लाह ने अंजू को झूठे वादे किए और उन्हें बड़े-बड़े ख़्वाब दिखाए. अरविंद का दावा है कि नसरुल्लाह ने प्रलोभन देकर अंजू को पाकिस्तान बुला लिया. नसरुल्लाह जानता था कि अंजू विवाहित हैं और उनके दो बच्चे भी हैं.
अरविंद ने आगे बताया कि नसरुल्लाह ने अंजू के लिए व्यवस्था की और वो 21 जुलाई को दोपहर लगभग 2:48 बजे बिना बताए घर से चली गईं. अरविंद को बाद में मीडिया से पता चला की उनकी पत्नी पाकिस्तान जा चुकी हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है और अपना नाम फातिमा रख लिया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है. हालिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक अंजू का वीज़ा भी दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.

अपनी शिकायत में अरविंद ने बताया कि अंजू से उनकी शादी भिवाड़ी चर्च में 3 जनवरी 2007 को हुई थी. इसके बाद मियां-बीवी ने अलवर में रहना शुरू कर दिया. उसी साल 27 अक्टूबर 2007 को उनकी बेटी एंजल का जन्म हुआ. इसके लगभग 10 साल बाद उनके बेटे आरोन का जन्म हुआ.
'मुझे डराया, धमकाया गया'अरविंद का दावा है कि अंजू ने उन्हें डराया, धमकाया और जान से मरवाने की धमकी भी दी. अरविंद का दावा है उनकी पत्नी ने बिना तलाक लिए पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी कर ली है. इससे अरविंद को समाज, रिश्तेदारी, देश-विदेश में बदनामी झेलनी पड़ी है. इसके बाद अंजू ने पाकिस्तान से ही बेटी एंजल के फोन पर व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल किया. उन्होंने पहले गाली-गलौज की और फिर अरविंद को जान से मरवाने की धमकी दी. अंजू ने अरविंद से कहा कि वो भारत वापिस आएंगी और बच्चों को लेकर पाकिस्तान जाएंगी. अरविंद ने शिकायत में लिखा,
'अंजू ने कहा है कि वो नसरुल्लाह के साथ रहेंगी और मेरा ऐसा इलाज करेंगी, कि मैं कही का भी नहीं रहूंगा.'
शिकायत में नसरुल्लाह ने कहा कि उनके और उनके बच्चों की जान को खतरा है. इस पूरी घटना से उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है. उन्होंने पुलिस से नसरुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
बेटी ने अंजू को मां मानने से इनकार किया थाबता दें, कुछ दिनों पहले अरविंद ने आजतक से बात करते हुए कहा था कि उनकी बेटी ने अंजू को अपनी मां मानने से इनकार कर दिया है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर बच्चे उसे स्वीकार करते हैं तो वह उसके साथ घर बसाने को तैयार हैं, अन्यथा नहीं.
वीडियो: सीमा हैदर ने अंजू के पाकिस्तान जाने पर जो कहा वो वाकई डरावना है!