The Lallantop

पोर्ट ब्लेयर अब नहीं रहा 'पोर्ट ब्लेयर', गृह मंत्री अमित शाह ने नया नाम दिया

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने X पर बताया कि गृह मंत्रालय ने Port Blair का नाम बदलने का फैसला किया है.

Advertisement
post-main-image
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 13 सितंबर को पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलने की जानकारी दी. (फाइल फोटो: PTI)

केंद्रशासित प्रदेश अंडमान एंड निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी को अब ‘पोर्ट ब्लेयर’ नहीं कहा जाएगा. गृह मंत्रालय ने ‘पोर्ट ब्लेयर’ का नाम बदलने का फैसला किया है. ये जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी है. अमित शाह ने X पर बताया कि गृह मंत्रालय ने 13 सितंबर को ‘पोर्ट ब्लेयर’ का नाम 'श्री विजयपुरम' करने का निर्णय लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गृह मंत्री ने कहा कि ये निर्णय देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त करने के लिए लिया गया है. बता दें कि पोर्ट ब्लेयर का नाम ईस्ट इंडिया कंपनी के ब्रिटिश नौसेना अधिकारी कैप्टन Archibald Blair के नाम पर रखा गया था. 

पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलने की जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार, 13 सितंबर को X पर पोस्ट किया,

Advertisement

“देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम 'श्री विजयपुरम' करने का निर्णय लिया है. 'श्री विजयपुरम' नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान निकोबार के योगदान को दर्शाता है.”

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने लॉन्च किया साइबर फ्रॉड मिटिगेश सेंटर, आम आदमी का कितना वास्ता पड़ेगा?

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे लिखा,

Advertisement

“इस द्वीप का देश की स्वाधीनता और इतिहास में अद्वितीय स्थान रहा है. चोल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका निभाने वाला ये द्वीप आज देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है. ये द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा सबसे पहले तिरंगा फहराने से लेकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा मां भारती की स्वाधीनता के लिए संघर्ष का स्थान भी है.”

केंद्र शासित प्रदेश होने के नाते, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह केंद्रीय गृह मंत्रालय के डायरेक्ट प्रशासनिक नियंत्रण में आता है. अंडमान अपनी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध समुद्री जीवन, वनस्पतियों और जीवों के लिए दुनिया में मशहूर है, जो 836 द्वीपों, टापुओं और चट्टानों में फैले हुए हैं.

वीडियो: राहुल गांधी के रिजर्वेशन वाले बयान पर अमित शाह का पलटवार, कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी

Advertisement