The Lallantop

भारत जोड़ो यात्रा रैप पर ट्रोल होने वाली लड़की ने जवाब दिया है

इस रैप के बाद ढिंचक पूजा का जिक्र किया गया था.

Advertisement
post-main-image
अनअम अली का रैप वीडियो वायरल (वीडियो स्क्रीनशॉट: ट्विटर/@AnamAliPrayer)

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा पर रैप बनाकर चर्चा में आने वाली अनअम अली (Anam Ali) ने उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है. दरअसल अनअम अली ने 17 जनवरी को ट्विटर पर अपना रैप (Bharat Jodo Yatra Rap) वीडियो डाला था. रैप में राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की गई है. वीडियो वायरल हो गया. साथ ही, कई लोग रैप की थीम को लेकर अनअम पर निशाना साधने लगे. वहीं कई लोग ढिंचक पूजा को याद करने लगे.

Advertisement
‘भारत जोड़ो यात्रा रैप’

अनअम ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें पता है कि लोगों को उनके रैप से नहीं बल्कि राहुल गांधी से दिक्कत है. पहले आप वो रैप वीडियो देख लीजिए.

Advertisement

एक यूजर ने अनअम का रैप वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

इस लड़की को देखकर ढिंचक पूजा के लिए मेरा सम्मान और बढ़ गया.

एक दूसरी यूजर ने लिखा,

Advertisement

मैं हमेशा सोचती थी कि ढिंचक पूजा सबसे घटिया रैपर है. लेकिन तुम्हारा गाना सुनने के बाद मैं समझ गई हूं कि ढिंचक पूजा कितनी अच्छी रैपर है.

ये भी पढ़ें- लड़की ने "भारत जोड़ो यात्रा" पर रैप गाया, ढिंचक पूजा को लेकर कांग्रेसी-भाजपाई भिड़ गए

अनअम का जवाबी ट्वीट

अनअम ने उन्हें ट्रोल करने वालों को अब जवाब दिया है. अनअम ने ट्वीट किया,

डियर ट्रोलर्स,
मैं अनअम अली, आप लोगों को थैंक यू कहना चाहूंगी, जो आप लोग मेरे अकाउंट में आए. मैं जानती हूं, आप लोग को मेरे भारत जोड़ो यात्रा रैप से कोई प्रॉब्लम नहीं थी. अभी तो मेरा करियर ही नहीं बना है, मैं कुछ भी नहीं हूं. आप लोगों को प्रॉब्लम राहुल गांधी सर से है.
मैं कोई पॉलिटिक्स नहीं कर रही हूं. भारत जोड़ो यात्रा मुझे अच्छी लगी और राहुल गांधी सर जो उन्होंने पढ़ा-लिखा…अचीव किया है, अपनी लाइफ में, वही मैंने कहा. कोई कुछ भी रिएक्ट करे या न करे...नो प्रॉब्लम.
थैंक यू
गॉड ब्लेस यू ऑल

अनअम के 2 मिनट 20 सेकेंड के रैप वीडियो को ट्विटर पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और वीडियो वाले उस ट्वीट को 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.

वीडियो: राहुल गांधी से पूछा भारत जोड़ो यात्रा इमेज बदलने के लिए? तो राहुल गांधी ने ये क्या कह दिया?

Advertisement