तो आप शाहरुख़ खान के सबसे 'जबरा फैन' हैं? शाहरुख़ की सारी फ़िल्में देखी हैं? गारंटी से कह रहे हैं, ये वाली फिल्म तो नहीं देखी है. शाहरुख़ खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. साल 1991 में उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था. इंटरनेट पर लोग एक काम में तो बहुत माहिर है. खोद-खोद के पुरानी चीज़ें खोज कर निकालने में. तो ये इत्ती पुरानी वाली शॉर्ट फिल्म भी खुदाई में निकाल ली गई है. फिल्म का नाम है 'महान क़र्ज़.' शाहरुख़ खजांची के बेटे बने है. नौकरी के लिए राजा के महल में आए है. फिल्म में चोरी है. धोखा है. आत्महत्या की कोशिश है. ये शॉर्ट फिल्म है 17 मिनट की. यूट्यूब के चैनल SRKinmyBlood ने ये वीडियो शेयर किया है. shahrukh khan ने एक्टिंग अच्छी की है. कुछ ही दिनों में फिल्म हर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था दिनेश लखनपाल ने. https://www.youtube.com/watch?v=VN89EWLNUoc
ये भी देखें
25 साल पहले की शाहरुख़ खान की फिल्म अब वायरल क्यों हो रही है?
शाहरुख़ की सारी फ़िल्में देखी हैं? नहीं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement