The Lallantop

15 साल के फिल्मी करियर में पहली बार इमरान, बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे

ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल गेम पर बेस्ड है.

Advertisement
post-main-image
इस फिल्म में इमरान हाशमी अपने करियर में पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले हैं.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. नाम है - 'चेहरे'. इस फिल्म के मेकर्स ने ट्वीट कर के ये जानकारी दी है. इसमें बच्चन के साथ इमरान हाशमी पहली बार काम करने वाले हैं. ये फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में थी. इस फिल्म का नाम क्या होगा? कहानी क्या है? कौन-कौन काम करेगा? कब आ रही है? इन सब सवालों के जवाबों का इंतजार सोशल मीडिया पर हो रहा था.  ये इंतजार अब खत्म हो गया है. आपको बताते हैं इस फिल्म से जुड़ी ज़रूरी बातें. कहानी क्या है? 'चेहरे', एक सस्पेंस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी एक दोस्तों के ग्रुप की है. इनमें से कुछ रिटायर्ड वकील हैं. ये सभी शिमला के एक बंगले पर मिलते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं. अमिताभ बच्चन एक रिटायर्ड वकील वहीं इमरान हाशमी एक बिजनेस टाईकून का रोल निभाते नजर आने वाले हैं. कौन-कौन काम कर रहा है? अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा फिल्म में अन्नू कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. साथ ही रघुबीर यादव, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, धृतमान चक्रवर्ती और सिद्धांत कपूर जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म बना कौन रहा है? ये फिल्म मोशन पिक्चर और सरस्वती एंटरटेनमेंट के अंडर बन रही है. प्रोड्यूसर आनंद पंडित और डायरेक्टर रूमी जाफरी हैं. रूमी स्क्रिप्ट और डायलॉग राइटर भी हैं. इस फिल्म से पहले उन्होंने सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' और 'गली गली चोर है' भी डायरेक्ट की है. कब रही हैं? 'चेहरे' की शूटिंग 10 मई को मुंबई में शुरू हो चुकी है. मेकर्स के प्लैन के मुताबिक इसकी शूटिंग का मुंबई शेड्यूल 12 जून को पूरा हो जाएगा. और ये फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज़ होगी. बाकी अमिताभ बच्चन को आखिरी बार आपने शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'बदला' में देखा था. इसके अलावा अगले साल  वो रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नज़र आने वाले हैं. साथ ही इमरान को आखिरी बार 'वाई चीट इंडिया' फिल्म में देखा गया था, जोकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. चलते-चलते एक 'ट्रिविया' बता देते हैं. वो ये कि फिल्म की स्टोरी में शिमला के जिस बंगले की बात हो रही है. उसका निर्माण मुंबई के मलाड स्टूडियो में ही करवाया गया है.
Video: Hrithik Roshan ने अपनी फिल्म 'Super 30 की Release Date आगे क्यों खिसका दी है?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement