The Lallantop

'बंदिश बैंडिट्स' वाले एक्टर अमित मिस्त्री की मौत पर यकीन नहीं कर पा रहा बॉलीवुड

कार्डिएक अरेस्ट से हुई मौत.

Advertisement
post-main-image
हिंदी फिल्मों और टीवी शोज़ के अलावा, अमित गुजराती थिएटर और फिल्मों में भी एक्टिव तौर पर काम करते थे. फोटो - ट्विटर
‘बंदिश बैंडिट्स’ फेम एक्टर अमित मिस्त्री का 23 अप्रैल की सुबह निधन हो गया. सुबह आए एक मेजर कार्डियक अरेस्ट को उनकी मौत का कारण बताया जा रहा है. उनके मैनेजर महर्षि देसाई ने इस खबर की पुष्टि की है.  इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए महर्षि ने बताया,
मेरी अमित की मां से बात हुई. ये सच है कि वो अब हमारे बीच नहीं रहे. आज सुबह उन्हें एक कार्डियक अरेस्ट आया जिसके बाद उनकी डेथ हो गई. वो अपने पेरेंट्स के साथ अपने अंधेरी वाले घर में थे. इससे पहले उनके परिवार वाले कुछ मदद जुटा पाते, उन्होंने दम तोड़ दिया. 
अमित के मौत की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लोग भी शोक में हैं. ‘बंदिश बैंडिट्स’ में उनके साथी कलाकार रह चुके राजेश तैलंग ने लिखा,
भाई अमित यकीन नहीं हो रहा, तुम्हारे जैसा जिंदादिल इंसान चला गया. जैसे थे वैसे ही खुशियां बिखेरते रहना, जहां भी रहो.
लिरिसिस्ट और एक्टर स्वानंद किरकिरे ने अमित के लिए लिखा,
अमित मिस्त्री? नहीं, यकीन नहीं होता. वो कितने बेहतरीन एक्टर और जिंदादिल इंसान थे.

 


टिस्का चोपड़ा ने स्वानंद किरकिरे का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा,
कितने प्यारे इंसान थे. एकदम बिंदास. उनके परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं. रेस्ट इन पीस अमित मिस्त्री.
Tisca Chopra Tweet
टिस्का चोपड़ा का ट्वीट.

कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने उन्हें याद करते हुए लिखा,
मैं जल्द ही एक शो की शूटिंग शुरू करने वाला था. अमित मिस्त्री उस शो का अहम हिस्सा थे. उनके टैलेंट और इंसाइट से आप बहुत कुछ सीखते हैं. आज हमने एक शानदार कलाकार खो दिया. रेस्ट इन पीस.
‘द फैमिली मैन’ और ‘असुर’ जैसे शोज़ में काम कर चुके शारिब हाशमी ने लिखा,
रेस्ट इन पीस अमित मिस्त्री

 


‘लगे रहो मुन्नाभाई’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अश्विन मुशरान ने लिखा,
मैंने कई मौकों पर अमित मिस्त्री के साथ काम किया. मुझे उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते देखने का भी सौभाग्य मिला था. वो स्टेज और स्क्रीन दोनों पर ही मिस किए जाएंगे. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
कुबरा सैत ने अमित की फोटो शेयर करते हुए लिखा,
आपको इस धरती पर मिस किया जाएगा अमित. परिवार के साथ संवेदनाएं हैं.


2018 में आए टीवी शो ‘सात फेरों की हेरा फेरी’ में उनके को-एक्टर शेखर सुमन ने उन्हें याद करते हुए लिखा,
‘सात फेरों की हेरा फेरी’ के मेरे को-स्टार रहे अमित मिस्त्री की आज सुबह कार्डियक अरेस्ट की वजह से डेथ हो गई. ये खबर सुनकर सदमा लगा. एक जवान इंसान और बेहतरीन एक्टर. हम तुम्हें मिस करेंगे दोस्त. रेस्ट इन पीस    

बता दें कि अमित फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज़ में भी एक्टिव तौर पर काम करते थे. ‘क्या कहना’, ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘अ जेंटलमैन’ जैसी फिल्मों के अलावा उन्होंने ‘तेनाली रामा’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘वो’ जैसे टीवी शोज़ में भी काम किया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement