The Lallantop

100 बच्चों का पिता बनने जा रहा ये शख्स, हर देश कवर करने का इरादा

सिर्फ 32 साल की उम्र में 87 बच्चों के पिता बन चुके हैं काइल गॉर्डी. इस साल वह 100 बच्चों के पिता बन जाएंगे. शख्स अमेरिका के कैलिर्फोनिया में रहते हैं. वह चाहते हैं कि हर देश में हो उनका बच्चा. वेबसाइट के जरिए उन महिलाओं की मदद करते हैं जो परिवार बढ़ाना चाहती हैं.

post-main-image
अमेरिका के कैलिर्फोनिया में रहते हैं काइल. (फोटो- आजतक)

America का एक शख्स 100 बच्चों का पिता (Father of 100 Children) बनने की राह पर है. अभी तक वो 87 बच्चों (Kids) का पिता बन चुका है. इस साल उसका सैकड़ा होने वाला है. उसके ये बच्चे अमेरिका समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में हैं. काइल गॉर्डी (Kyle Gordy) नाम के इस शख्स का कहना है कि 2026 तक ‘हर देश में’ उसका बच्चा होगा. काइल की उम्र है 32 साल. वो अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं. 

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, गॉर्डी दुनिया के सबसे फेमस स्पर्म डोनर हैं. अभी तक वह 87 बच्चों के पिता बन चुके हैं. अब वह 100 बच्चों के पिता बनने की राह पर हैं. ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे शख्स हैं. रिकॉर्ड बन जाने के बावजूद उनका रुकने का इरादा नहीं है. अपने इस रिकॉर्ड पर काइल कहते हैं, 

"इतने सारे बच्चों का पिता बनने पर बहुत अच्छा लगता है. मुझे खुशी है कि मैंने ऐसे वक्त में उन महिलाओं की फैमिली शुरू करने में मदद की, जब उन्हें लगता था कि यह मुमकिन नहीं है. मैं तब तक बच्चे पैदा करता रहूंगा जब तक महिलाओं को मेरी ज़रूरत नहीं रह जाती. शायद 2026 तक हर देश में मेरा एक बच्चा हो."

काइल 'Be Pregnant Now' (bepregnantnow.com) नाम की वेबसाइट के ज़रिए यह फ्री सर्विस मुहैया करवाते हैं. फिलहाल वह इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, स्वीडन और नॉर्वे में 14 बच्चों के पिता बनने वाले हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर भी महिलाओं को अपनी सेवाओं के लिए कॉन्टैक्ट करने के लिए आमंत्रित करते हैं.

काइल कहते हैं,

“मुझे इस साल दुनियाभर में कुछ जगहों पर यात्रा करनी है. मैं ऐसे देशों की यात्रा करना चाहता हूं जहां मैंने अभी तक स्पर्म डोनेट नहीं किया है. जापान और आयरलैंड ऐसे ही देश हैं. मैं इन देशों की महिलाओं के संपर्क में हूं. यह साल शायद ऐसा होगा जब मैं जापान, आयरलैंड और कोरिया में बच्चों का पिता बन सकूं.”

काइल को आयरलैंड से विशेष लगाव हैं. उन्होंने कहा, “मुझे एक आयरिश पत्नी से कोई आपत्ति नहीं होगी. मैं वहां स्थायी रूप से बसने की भी सोच रहा हूं. मैं कई बार आयरलैंड जा चुका हूं. वहां का अनुभव मुझे बहुत पसंद है. हालांकि, स्पर्म डोनेशन के लिए फिलहाल वहां नहीं जा पाया हूं.” 

गॉर्डी अमेरिका के मशहूर शो '90 Day Fiancé' में भी नज़र आ चुके हैं. इस शो में इंटरनेशनल कपल्स की कहानियां दिखाई जाती हैं. इनमें एक व्यक्ति अमेरिका में होता है और दूसरा किसी दूसरे देश में. शो में अनीका फिलिप के साथ उनका रोमैन्टिक रिश्ता परवान नहीं चढ़ सका था. 

वीडियो: रात में ठगों ने QR कोड ही बदल दिया, सारे पैसे उनके खाते में चले गए