The Lallantop

अमेरिका ने चीन पर ठोका 245 फीसदी टैरिफ, अब क्या करेगा 'ड्रैगन'?

वाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि 75 से ज्यादा देशों ने नए व्यापार समझौते की मांग की, जिसके चलते इन टैरिफ को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया. लेकिन चीन के बदले की कार्रवाई के बाद उस पर 245 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया गया.

Advertisement
post-main-image
Donald Trump ने चीन पर 245 फीसदी टैरिफ लगा दिया है.

US-China Trade war: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सरकार ने चीन (China) से आने वाले सामान पर 245 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है. चीन ने टैरिफ वॉर में बदले के तहत जो कार्रवाई की थी, ट्रंप की तरफ से टैरिफ बढ़ाना उसका बदला माना जा रहा है. इससे ग्लोबल मार्केट और निवेशकों के बीच अस्थिरता बढ़ी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अप्रैल को वाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि 'लिबरेशन डे' पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उन देशों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया था जो अमेरिका पर ज्यादा टैक्स लगाते थे. हालांकि, बाद में 75 से ज्यादा देशों ने नए व्यापार समझौते की मांग की, जिसके चलते इन टैरिफ को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया. लेकिन चीन के बदले की कार्रवाई के बाद उस पर 245 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया गया.

Advertisement
US-चीन के बीच बढ़ता ट्रेड वॉर

इससे पहले अमेरिका ने पहले चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाया था, जिसके बाद चीन ने भी अमेरिकी सामान पर 125 फीसदी टैरिफ लगाकर जवाब दिया था. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव ने दुनियाभर के शेयर बाजारों में अस्थिरता पैदा की है. टैरिफ वॉर के बीच चीन ने अपने कुछ दुर्लभ खनिजों के एक्सपोर्ट पर बैन भी लगा दिया, जिनका एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरर्स और मिलिट्री कॉन्ट्रेक्टर इस्तेमाल करते हैं. अमेरिका में भी इन मिनरल्स का एक्सपोर्ट होता था. कहा गया कि चीन के इस फैसले से अमेरिका में हथियार निर्माण के क्षेत्र पर बुरा असर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: चीन ने अमेरिका पर 125% टैरिफ ठोका, शी जिनपिंग ने भी तोड़ दी चुप्पी

ट्रंप प्रशासन की ताजा कार्रवाई के बाद चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन टैरिफ को लेकर अपने स्टैंड पर कायम रहेगा. उन्होंने अमेरिका पर ट्रेड वॉर शुरू करने का आरोप लगाया. लोकल मीडिया के हवाले से बताया गया कि जब नए टैरिफ के बारे में लिन से सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा,

Advertisement

आप अमेरिकी साइड से इन खास टैक्स रेट के बारे में पूछ सकते हैं.

इस बीच, वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी करोलिन लीविट ने मंगलवार को बयान दिया कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप चीन के साथ ट्रेड डील करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले चीन को कदम उठाना होगा. लीविट ने कहा,

अब गेंद चीन के पाले में है. चीन को हमारे साथ समझौता करना होगा, हमें उनके साथ नहीं करना है.

लीविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस में मिलने के दौरान उन्हें ये बात कही थी. लीविट ने आगे कहा, “चीन को हमारी जरूरत है... अमेरिकी कंज्यूमर्स की, या दूसरे शब्दों में, उन्हें हमारा पैसा चाहिए.”

इससे पहले 11 अप्रैल को चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा था कि अगर अमेरिका और ज्यादा टैरिफ बढ़ाता है, तो उसे नजरअंदाज किया जाएगा, क्योंकि मौजूदा टैरिफ दर पर चीन में अमेरिका से आने वाले सामान की खरीद की कोई उम्मीद नहीं है.

वीडियो: हैरी पॉटर सीरीज़ में 'स्नेप' का रोल एक अश्वेत एक्टर को मिला तो बवाल कट गया

Advertisement