The Lallantop

सुपरस्टार मूवी प्रमोशन के दौरान रुआंसे होकर बोले, 'दादा को पद्मश्री मिला है, पिता को भी दे दीजिए'

'मेरे पिता ने फिल्म इंडस्ट्री को 45 साल दिए हैं.'

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'आला वैकुंठपुर्रामुलू' के म्यूजिक कॉन्सर्ट में स्टेज पर अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार. इनकी एक फिल्म आ रही है. नाम है 'आला वैकुंठपुर्रामुलू' (Ala Vaikunthapurramloo). 7 जनवरी को वो इस फिल्म के म्यूजिक कॉन्सर्ट में सपरिवार पहुंचे थे. यहां स्टेज पर अपने पिता के बारे में बात करते हुए अर्जुन इमोशनल हो गए. उन्होंने सरकार से अपने पिता को पद्मश्री सम्मान देने की अपील की है. अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर हैं. स्टेज पर अर्जुन ने कहा-

Advertisement

मैं अपने पिता से दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता हूं. आज से पहले मुझे ये जाहिर करने का मौका भी नहीं मिला. पापा मैं आपसे प्यार करता हूं. आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए शुक्रिया.

मेरे पापा ऐसे शख्स हैं जिन्हें दुनिया में सबसे ज़्यादा गलत समझा गया. वो न सिर्फ एक श्रेष्ठ पिता है, बल्कि सबसे शानदार शख्स हैं. वो 45 सालों से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. दक्षिण भारत में वो नंबर वन फिल्म प्रोड्यूसर हैं. दक्षिण भारत के वो सबसे बड़े लेजेंड हैं. मेरे दादा अल्लू रामलिंगैया को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. और मुझे लगता है कि मेरे पिता भी इस सम्मान के हकदार हैं. मैं सरकार से गुज़ारिश करता हूं कि अगर संभव हो तो मेरे पिता को पद्मश्री से सम्मानित किया जाए.

कौन हैं अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन का पूरा परिवार तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है. उनके पिता अरविंद की 'गीता आर्ट्स' नाम की प्रोडक्शन कंपनी है. जिसने आमिर खान वाली गजनी समेत 40 से ज्यादा फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. उनके दादा अल्लू रामलिंगैया मशहूर कॉमेडी एक्टर थे. फेमस एक्टर चिरंजीवी अल्लू अर्जुन के चाचा हैं. एक्टर रामचरण तेजा उनके चचेरे भाई हैं. जो हिन्दी फिल्म 'ज़ंजीर' (2013) में नज़र आ चुके हैं.


Allu
परिवार के साथ अल्लू अर्जुन.

अर्जुन अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'विजेता' में पहली बार बतौर बाल कलाकार नज़र आए थे. 2002 में उन्होंने फिल्म 'डैडी' से हीरो के तौर पर डेब्यू किया. अभी तक वो करीब 25 फिल्मों में लीड रोल कर चुके हैं. उन्हें चार बार बेस्ट एक्टर और एक बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है. फिल्म 'रुद्रामादेवी' के लिए उन्हें सपोर्टिंग एक्टर कैटेगिरी में 'आइफा' अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई अवॉर्ड्स उन्हें मिल चुके हैं.

Advertisement

'आला वैकुंठपुर्रामुलू' (Ala Vaikunthapurramloo) की बात करें, तो ये उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म है, जो 12 जनवरी की रिलीज होगी. इस फिल्म में तबू और 'मोहेंजो दारो' से डेब्यू करने वाली पूजा हेगड़े भी खास रोल में हैं. कुछ वक्त पहले उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था. इसे आप नीचे देख सकते हैं.




Video : मलंग: इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर समेत चार किलर हैं

Advertisement
Advertisement