इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बड़ा बवाल हो गया. शनिवार, 20 मई की सुबह इस यूनिवर्सिटी के हॉलैंड हॉल हॉस्टल को पुलिस ने खाली करवाया. इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी. इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया था कि इस हॉस्टल को खाली करवाया जाए. पुलिस इसी आदेश पर एक्शन ले रही थी. हालांकि, हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने इसका जमकर विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने आधे दर्जन छात्रों पर हिरासत में ले लिया है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अब क्या बवाल हो गया, इस हॉस्टल का एक-एक कमरा खाली कराया गया
पुलिस ने कुछ छात्रों पर हिरासत में ले लिया है.
.webp?width=360)
क्या है पूरा मामला?
आजतक से जुड़े पंकज श्रीवास्तव से मिली जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का हॉलैंड हॉल हॉस्टल ट्रस्ट संचालित करता है. ट्रस्ट के अधिकारियों का मानना है कि हॉस्टल में 18 पुराने छात्र और 8 नए छात्र ही ऐसे हैं, जो वैध तरीके से यहां रहते हैं. जबकि इस हॉस्टल में 200 कमरे हैं, जिसमें 300 से ज्यादा छात्र रहते हैं. यानी 300 से ज्यादा में से सिर्फ 26 छात्रों को वैध बताया गया. हॉस्टल को खाली कराने की कार्रवाई शनिवार सुबह को की गई. बवाल ना हो इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी (PAC), और आरएएफ (RAF) को तैनात किया गया था. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद थी. इसके बावजूद छात्रों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद 6 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
पुलिस और छात्रों ने क्या कहा?
छात्रों का कहना है कि हॉस्टल खाली कराने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया था. कुछ कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं सामने हैं. ऐसे में छात्रों का सवाल है कि वो अपना सामान लेकर कहा जाएंगे. उनके सामने कोई विकल्प नहीं बचा है और प्रशासन ने भी उन्हें मझधार में छोड़ दिया है. एक छात्र ने आजतक से बात करते हुए कहा -
'इसकी हमको कोई जानकारी नहीं है कि ये वाशआउट किस माध्यम से हो रहा है, किस लिए हो रहा है. सुबह आज (20 मई को) जब हम लोग उठे तब लगातार बट और बूट (लाठी-डंडा) के साथ प्रशासन धमक पड़ी, ट्रस्ट के लोग धमक पड़े. हमें पहले से कोई नोटिस नहीं दिया गया था. अभी नींद खुली ही नहीं थी हम लोग की जब ये लोग आकर कहने लगे कि आपका हॉस्टल वाशआउट होगा. जबकि हमारे पीसीएस, बीडीओ के पेपर लगे हुए हैं. फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के लगातार पेपर चल रहे हैं. उस समय अचानक 400 लोगों को कह दिया जाए कि आप लोग निकलकर जाइए यहां से, और कहीं कमरा ढूंढिए... कुछ लड़के पेपर देने गए हैं. उनका सामान ताला तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है. कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.'
पुलिस अधिकारी ने कहा -
'यूनिवर्सिटी प्रशासन के द्वारा फोर्स की डिमांड की गई थी. उसी को ध्यान में रखते हुए जो हॉलैंड हॉल जो में गैरकानूनी स्टुडेंट्स रह रहे हैं, बिना इज़ाज़त या एडमिशन के, उन्हें निकाला जा रहा है.'
बता दें, इसके पहले पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल को भी वाश आउट (खाली) कराया था. मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल से ही उमेश पाल शूटआउट का साजिशकर्ता सदाकत खान गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि हॉलैंड हॉल हॉस्टल में भी कई अपराधी प्रवृत्ति के लोग अवैध कब्जा कर रह रहे थे. ये लोग आसपास के इलाके में आपराधिक घटनाओं में भी शामिल होते थे.
वीडियो: सोशल लिस्ट: रणवीर इलाहाबादिया पॉडकास्ट में नॉडिंग करते हुए मीम बने, डार्क मीमर्स को ऐसा जवाब दिया | Social List