पोस्टर ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा,
'नवरात्रि में आप अपने अंदर की देवी को नमन करते हैं. और असीम शक्ति को सेलिब्रेट करते हैं. इस खास मौके पर मैं अपने लक्ष्मी लुक की तस्वीर शेयर कर रहा हूं. एक ऐसा किरदार जिसके लिए मैं एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी हूं. लेकिन असली जिंदगी तो तभी शुरू होती है जब आप अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलते हो. है न?'
फिल्म का पोस्टर देखकर एकदम से 'संघर्ष' फिल्म की याद आई. जिसमें आशुतोष राणा साड़ी में इंटेंस लग रहे थे.

'संघर्ष' में आशुतोष राणा का लुक.
अब थोड़ा लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म के बारे में भी जान लीजिए-
साल 2011 में एक तमिल फिल्म आई थी. नाम था 'मुनी 2: कंचना'. 'लक्ष्मी बॉम्ब' इसी फिल्म का हिंदी रिमेक है. इस तमिल फिल्म में एक ट्रांसजेंडर औरत को कुछ लोग मार देते हैं. उसकी आत्मा भटकती रहती है. वो अपनी मौत का बदला लेना चाहती है. इसलिए एक सीधे-सादे आदमी के शरीर पर कब्जा करती है. फिर उसके सहारे अपने हत्यारों को मारती है.
लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म को राघव लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं. 'मुनी 2: कंचना' को भी इन्होंने ही डायरेक्ट किया था. प्रोड्यूस किया था और कहानी भी लिखी थी. एक्टिंग भी की थी.
वीडियो देखें: