The Lallantop

इस लड़के में अश्विन भी है, रविंद्र जडेजा भी

एक ओवर में दोनों हाथ से बोलिंग करता है अक्षय. अभी विदर्भ से डोमेस्टिक खेल रहा है. IPL का इंतजार है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
इस लड़के में अश्विन भी है, रविंद्र जडेजा भी. ये ऑफ स्पिन भी फेंकता है और लेफ्ट आर्म स्पिन भी. दाएं हाथ से भी बोलिंग करता है और बाएं से भी. थोड़ी-बहुत बैटिंग भी कर लेता है. उम्र 23 साल. हाइट 6 फीट. नाम, अक्षय कर्णेवार. हफ्ते भर पहले मैच हो रहा था सैयद मुश्ताक अली T-20 ट्रॉफी का. हिमाचल प्रदेश के कैप्टन बिपुल शर्मा क्रीज पर थे. 183 का स्कोर चेज करना था. एक दुबला पतला लेफ्ट आर्म स्पिनर उन्हें बॉल फेंक रहा था. लेकिन बिपुल हैरान रह गए जब उस लड़के ने अंपायर से कहा कि वह अब सीधे हाथ से ऑफस्पिन गेंद फेंकने जा रहा है. चौंकना लाजिमी था. बीच ओवर में यह गेंदबाज हाथ बदलने जा रहा था.

'सॉरी, क्या?' यह वो सवाल है जिसे सुनने के अक्षय आदी हो गए हैं. अक्षय एक ही ओवर में दोनों हाथों से बॉल फेंकते हैं और इस हुनर से बल्लेबाज और अंपायर दोनों को चौंका देते हैं.

akshay-3 अक्षय का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर डाला है. इसे इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया गया है. इसमें अक्षय का एक ओवर दिखाया गया, जिसमें वह एक बॉल दाएं और दूसरी बाएं हाथ से फेंकते हैं. यानी एक ओवर की तीन बॉल अश्विन के स्टाइल में ऑफ स्पिन; और बाकी तीन जड्डू की तरह स्लो लेफ्ट आर्म. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/IndianCricketTeam/posts/1061814250506934"]

क्रिकेट में दोनों हाथों से स्पिन करने वाला बंदा बहुत रेयर चीज है. ऐसे समय में जब क्रीज पर राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन के बल्लेबाज मौजूद हों, अक्षय के पास हमेशा एक अतिरिक्त फायदा होता है. तब वह दोनों के लिए बॉल को बाहर स्पिन करा सकते हैं.

कर्णेवार जब 13 साल के थे, उन्होंने राइट आर्म ऑफ स्पिनर के तौर पर शुरुआत की थी. लेकिन वह बैटिंग और थ्रो बाएं हाथ से करते थे. तब कोच बालू नवघरे ने उन्हें बाएं हाथ से बोलिंग की सलाह दी. दो साल लगे ये विद्या अर्जित करने में. akshay-1 6 फीट लंबे कर्णेवार टी-20 मैचों में खासे उपयोगी साबित हो सकते हैं, जहां रन रोकने पर ज्यादा फोकस होता है. वैसे वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिेए ट्रायल दे चुके हैं, लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था. अक्षय सिर्फ गेंदबाज नहीं है. बैटिंग भी करते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कर्णेवार ने 72 रन बनाए थे. हालांकि उनकी टीम 227 रन के टारगेट से 4 रन से चूक गई थी. आईपीएल को उनका इंतजार है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement