इन सब बातों के जरिए अजय हमें जो बताना चाहते हैं वो ये कि वो जल्द ही एक मराठी फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम होगा 'आपला माणूस' जिसे डायरेक्ट करेंगे सतीश रजवाड़े. इस फिल्म में लीड किरदार निभाएंगे नाना पाटेकर, सुमित राघवन और फीमेल लीड होंगी इरावती हर्षे. फिल्म की शूटिंग चल रही है और अगले साल 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

फिल्म की शूटिंग के पहले दिन क्लैप देतीं काजोल.
ये भी पढ़ें:
आमिर, संजय दत्त और अजय देवगन ने फ़िल्म छोड़ी तब शाहरुख़ को मिली 'डर'
किसने की साल 2017 में सबसे ज़्यादा कमाई - कोहली, सलमान या सचिन?
टाइगर जिंदा है और 3 दिन में 100 करोड़ की कमाई करने वाला है
'टाइगर जिंदा है' ने कमाई के मामले में 'बजरंगी भाईजान' को पीछे कर दिया
वीडियो देखें: