The Lallantop

अजय देवगन, नाना पाटेकर के साथ ये फिल्म लेकर आ रहे हैं

शूटिंग शुरू हो चुकी है, अगले साल फरवरी मेें रिलीज़ होगी फिल्म.

Advertisement
post-main-image
अजय और नाना इससे पहले फिल्म 'अपहरण' में एक साथ काम कर चुके हैं.
हिंदी फिल्मों में अजय देवगन का अपना रुतबा है. सुपरस्टार माने जाते हैं. अब मराठी फिल्म इंडस्ट्री को भी एक्सप्लोर करने जा रहे हैं. रविवार को अजय ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अजय देवगन हिंदी फिल्मों से अपने 25 साल पुराने रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं. साथ ही साथ मराठी भाषा से अपनी पैदाइशी संबंध की बात करते और उसके प्रति अपना प्यार भी जताते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि काजोल से शादी करने के बाद उनका लगाव मराठी भाषा से और बढ़ गया. अजय का ये ट्वीट और वीडियो आप भी देख लीजिए:
इन सब बातों के जरिए अजय हमें जो बताना चाहते हैं वो ये कि वो जल्द ही एक मराठी फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम होगा 'आपला माणूस' जिसे डायरेक्ट करेंगे सतीश रजवाड़े. इस फिल्म में लीड किरदार निभाएंगे नाना पाटेकर, सुमित राघवन और फीमेल लीड होंगी इरावती हर्षे. फिल्म की शूटिंग चल रही है और अगले साल 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
फिल्म की शूटिंग के पहले दिन क्लैप देतीं काजोल.
फिल्म की शूटिंग के पहले दिन क्लैप देतीं काजोल.



ये भी पढ़ें:
आमिर, संजय दत्त और अजय देवगन ने फ़िल्म छोड़ी तब शाहरुख़ को मिली 'डर'

किसने की साल 2017 में सबसे ज़्यादा कमाई - कोहली, सलमान या सचिन?

टाइगर जिंदा है और 3 दिन में 100 करोड़ की कमाई करने वाला है

'टाइगर जिंदा है' ने कमाई के मामले में 'बजरंगी भाईजान' को पीछे कर दिया



वीडियो देखें:

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement