आ गया है एयरलिफ्ट का नया गाना
अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' का गाना अभी-अभी मार्केट में गिरा है. पंजाबी गाने को फिर गाया है अरिजीत ,अमाल और तुलसी कुमार ने.
Advertisement

फोटो - thelallantop
'एयरलिफ्ट' का गाना आ गया है. फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होनी है. गाना गाया है अमाल मलिक, अरिजीत और तुलसी कुमार ने. पर्दे पर अक्षय कुमार और निमरत कौर नजर आ रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर हैं राजा मेनन. 'एयरलिफ्ट' 1990-91 में इराक कुवैत की लड़ाई के टाइम कुवैत से भारतीय को निकालने के मिशन पर बेस्ड है. https://www.youtube.com/watch?v=oj0PYv2DIhk 2013 में टी-सीरीज के बैनर तले हार्डी संधू का एलबम आया था. उसी के गाने 'सोच' से ये गाना अडॉप्ट किया गया है. https://www.youtube.com/watch?v=E8rpY2FwKkY फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. अक्षय कुमार रंजीत कटियाल बने हैं जो कुवैत में फैलकर रहते थे लेकिन वहां की लड़ाई के चलते उन्हें बड़े दुर्दिन झेलने पड़े. https://www.youtube.com/watch?v=Xwyb7fT65Ac
Advertisement
Advertisement
Advertisement