सांकेतिक तस्वीर: IIM इंदौर. इस साल CAT का एग्जाम IIM इंदौर ही करवा रहा है.
AICTE यानी ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने MBA और PGDM (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट) में एडमिशन लेने की तैयारी में बैठे छात्रों की मुश्किल थोड़ी-सी आसान कर दी है. अब AICTE से जुड़े कॉलेजों में बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए भी MBA और PGDM कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है. AICTE ने कोरोना और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए संस्थानों को ग्रेजुएशन के नंबर के आधार पर एडमिशन लेने की छूट दी है.
केवल एक साल के लिए छूट AICTE ने संस्थानों को निर्देश दिया है कि अगर उनके यहां किसी कोर्स में सीट खाली रह जा रही है, तो स्टूडेंट्स को उनके ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर एडमिशन दिया जाए. AICTE के सदस्य सचिव राजीव कुमार ने बताया-
CAT, XAT, MAT, CMAT, GMAT जैसे कई कॉमन एंट्रेंस एग्जाम MBA व पीजीडीएम कोर्स के लिए कराए जाते हैं. लेकिन कोरोना के बीच कई राज्यों में इनमें से कई परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं. ये परीक्षाएं कब होंगी, होंगी भी या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है. इसलिए स्टूडेंट्स और संस्थान, दोनों के हितों का ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया जा रहा है.
AICTE ने ये स्पष्ट किया है कि ये छूट केवल इस साल के स्टूडेंट्स के लिए ही होगी. यानी 2020-21 में ही बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा. इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स ने इस साल MBA या PGDM कोर्स के लिए आयोजित किसी भी एंट्रेंस एग्जाम में हिस्सा लिया होगा और स्कोर किया होगा, उसे एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी. AICTE ने ये स्पष्ट किया है कि यह छूट केवल इसी साल 2020-21 के लिए होगी.
कैसे मिलता है 'टॉप बी-स्कूल' में एडमिशन ग्रेजुएशन के बाद बहुत सारे स्टूडेंट MBA करना चाहते हैं, ताकि देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में जॉब पा सकें. जैसे इंजीनियरिंग के छात्रों की पहली चॉइस IIT होती है, वैसे ही MBA वालों की पहली चॉइस IIM यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट होती है. IIM में एडमिशन के लिए जो टेस्ट कराया जाता है, उसे
CAT यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट कहते हैं. CAT के जरिए IIM के अलावा IIT, NITIE, FMS, MDI जैसे टॉप के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन मिलता है. ये साल में एक बार होता है. CAT देश की कुछ बेहद कठिन परीक्षाओं में से एक है.
इसी तरह AIMA यानी ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन साल में चार बार
MAT यानी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट कराता है. इसे नेशनल लेवल के एंट्रेंस एग्जाम के तौर पर मान्यता प्राप्त है. इसके जरिए सेकंड टॉप लेवल के इंस्टीट्यूट्स जैसे क्राइस्ट कॉलेज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, IMS, BIMTECH आदि में एडमिशन मिलता है.
XAT यानी Xavier Aptitude Test हर साल जमशेदपुर का Xavier School of Management करवाता है. हर साल 50 हजार से ज्यादा छात्र इसमें हिस्सा लेते हैं. XAT के जरिए देशभर के 150 से ज्यादा बिजनेस स्कूल में एडमिशन मिलता है. CAT, MAT, XAT के अलावा हर साल CMAT, GMAT,IIFT, SNAP और राज्य सरकारों के अपने एंट्रेंस एग्जाम भी होते हैं. हर एग्जाम का अपना एक अलग क्राइटेरिया है. लेकिन ये जरूरी नहीं है कि कोई इंस्टीट्यूट किसी एक ही एग्जाम के जरिए एडमिशन लेता हो. कई इंस्टीट्यूट एक या दो एंट्रेंस एग्जाम्स के जरिए एडमिशन लेते हैं, जबकि कुछ इंस्टीट्यूट सभी एंट्रेंस एग्जाम को एक्सेप्ट करते हैं.
NEET-JEE की डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों की क्या समस्या है?