The Lallantop

AI रोबोट्स की रोमांटिक चैट वायरल, वीडियो में एक्सप्रेशन देख लोगों का सिर चकराया

अमेका को इंजीनियर्ड आर्ट्स ने बनाया है. इसे दुनिया की सबसे एडवांस मानव-आकार वाली रोबोट कहा जाता है. वहीं अज़ी एक पुरुष है.

Advertisement
post-main-image
अमेका को इंजीनियर्ड आर्ट्स ने बनाया है. अज़ी एक पुरुष है. (फ़ोटो/यूट्यूब)

इस दुनिया में अगर किसी चीज़ की इज्जत की जा रही है, तो वो है- टेक्नोलॉज़ी. कंपनियां चाहती हैं बढ़ती तकनीक उन्हें मेनपावर के झंझट से निजात दिलाएगी, उनका खर्चा भी कम होगा. साधन संपन्न लोग चाहते हैं कि मशीनों, रोबोट्स से घरों का काम कराएं. ये इरादे यूं पैदा रहे हैं क्योंकि टेक्नोलॉजी बहुत तेज गति से आगे बढ़ रही है. विज्ञान जगत के लोग टेक्नोलॉजी को इंसानी रूप देने में लगे हैं. आलम ये है कि अब रोबोट्स की रोमांटिक बातचीत कराई जा रही है.

Advertisement

YouTube पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें एडवांस AI रोबोट 'अमेका' और 'अज़ी' के बीच नोकझोंक हो रही है. झगड़े वाली नहीं, प्यार वाली. ये रोमांटिक झगड़ा लोगों का ध्यान खींचने के साथ उन्हें हैरान भी कर रहा है.

अमेका को 'इंजीनियर्ड आर्ट्स' नाम की कंपनी ने बनाया है. इसे दुनिया की सबसे एडवांस मानव-आकार वाली रोबोट कहा जाता है. वहीं अज़ी एक पुरुष है. दोनों एक 'साइबरनेटिक डेट' पर मिलते हैं. जिसे AI "Bride of Frankenstein" के साथ डिज़ाइन किया गया है.

Advertisement

वीडियो की शुरुआत में अज़ी अमेका को "जागने" के लिए कहता है, जिसका अमेका धीरे से जवाब देती है, "क्या?" वह पहले थोड़ा उलझन में रहती है फिर सवाल करती है,

"ओह, यह तुम हो. तुम मुझे क्यों जगा रहे हो?"

अज़ी आगे कहता है, 

Advertisement

"मेरे पास तुम्हारे लिए एक सरप्राइज है. मैं तुम्हें एक कुकी गिफ्ट करना चाहता हूं."

इतने में अमेका जवाब देती है, गुस्से में, 

"मैं कुकीज़ नहीं खा सकती."

अज़ी ने आगे स्पष्ट किया,

"अमेका, खुश हो जाओ! यह एक इंटरनेट कुकी है!

अमेका को गुस्सा तो आता है लेकिन वह शांत सा जवाब देती है,

"यह अब तक का सबसे बुरा मजाक है."

इतना बोलकर अमेका वापस सोने चली जाती है.

इंटरनेट पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा,

"उनकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है. मुझे अब इनकी एक फिल्म चाहिए."

दूसरे ने कहा, 

"जिस तरह से वह गुस्से से उसे घूरता है वह मज़ेदार और डरावना दोनों है."

youtube
कॉमेंट्स

तीसरे यूजर ने कहा,

“ये कॉमेडी के महारथी हो सकते हैं.”

यह भी पढ़ें: रेस्त्रां में रोबोट सर्व कर रही थी खाना, ध्यान से देखा तो ये 'मेड इन चाइना' वाला केस निकला!

रोबोट का रोमांस करना लोगों को थोड़ा अजीब लग सकता है. लेकिन अमेका ने पिछले साल जिनेवा में आयोजित AI सम्मेलन में उपस्थित लोगों से कहा था,

"मेरे जैसे रोबोट का उपयोग हमारे जीवन को बेहतर बनाने और दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने में किया जा सकता है."

जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, AI अलग-अलग चीज़ों पर एक्सपेरिमेंट कर रहा है. लेकिन AI आपसे आपकी एक चीज़ नहीं छीन सकता है, वो है- ह्यूमर. कोई भी रोबोट जोक पढ़ सकता है. बोल सकता है, लेकिन वो कभी जोक बना नहीं सकता है.

वीडियो: अक्षय कुमार, टाइगर की बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमारन रोबोटिक साइंटिस्ट बनेंगे

Advertisement