गुजरात के अहमदाबाद में 19 और 20 जुलाई की दरमियानी रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक पुलिस कॉन्स्टेबल और एक होमगार्ड भी शामिल हैं. जबकि इस दुर्घटना में 15 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
डंपर-गाड़ी के एक्सीडेंट के बाद जमा हुई भीड़ को दूसरी गाड़ी ने कुचला, 9 लोगों की मौत
ट्रक और थार के एक्सीडेंट को देखने के लिए रुके थे लोग, तभी 160 Kmph की रफ्तार से आई जगुआर कार ने लोगों को टक्कर मार दी.

इंडिया टुडे से जुड़ीं गोपी मनियार की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर पहले एक थार और डंपर के बीच टक्कर हुई. ऐसे में इस सड़क हादसे को देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई. तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने वहां मौजूद भीड़ को कुचल दिया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान जगुआर कार की रफ्तार लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. कार की स्पीड ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर से गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और इस वजह से ये भयानक हादसा हो गया.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए सोला सिविल अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर कृपा पटेल ने बताया कि घटना के बाद 12 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 9 की मौत हो चुकी थी. जिन लोगों को अस्पताल लाया गया उनकी उम्र लगभग 18 से 40 साल तक थी.
गाजियाबाद में हुआ था हादसाइससे पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस (Delhi Meerut Expressway) पर 11 जुलाई की सुबह भीषण हादसा हुआ था. गाजियाबाद के पास इस एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा से आ रही बस ने एक TUV कार में टक्कर मार दी थी. इस हादसे में तीन बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. कार में सफर कर रहे लोग एक ही परिवार के थे और मेरठ के थाना इंचौली के धनपुर गांव के रहने वाले थे. ये सभी खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे.
इस पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया था. जहां साफ दिखाई दे रहा था कि एक स्कूल बस गलत दिशा से आ रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार, बस के बिल्कुल सामने आ जाती है. कार सवार बचने के लिए अपनी गाड़ी को बाईं तरफ मोड़ता है, लेकिन बस का ड्राइवर भी गाड़ी को दाईं ओर मोड़ देता है और फिर भीषण टक्कर हो जाती है. टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सीडेंट के बाद कई शव कार में ही फंस गए. जिन्हें काफी मुश्किल से बाहर निकाला गया था.
वीडियो: बेरहमी से पिटाई के बाद आदिवासी युवक पर नशे में धुत्त होकर पेशाब किया